राजस्थान स्थापना दिवस: पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा; कार्यक्रम को होगा सीधा प्रसारण

प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने सोमवार को अल्बर्ट हॉल पर पहुंच कर राजस्थान दिवस (Rajasthan Foundation Day) पर आयोजित राजस्थान उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।
प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने सोमवार को अल्बर्ट हॉल पर पहुंच कर राजस्थान दिवस (Rajasthan Foundation Day) पर आयोजित राजस्थान उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।

जयपुर। प्रमुख सचिव (Principal Secretary) गायत्री राठौड़ ने सोमवार को अल्बर्ट हॉल पर पहुंच कर राजस्थान दिवस (Rajasthan Foundation Day) पर आयोजित राजस्थान उत्सव (Rajasthan Festival) की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Foundation Day) को प्रदेशभर में ’’राजस्थान उत्सव’’ के रूप में मनाया जाएगा।

पर्यटन विभाग (Tourism Department) की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Foundation Day) पर प्रदेश के प्रमुख ऎतिहासिक स्मारकों, विरासतों को रंगरोशनी एवं लाइटिंग से सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें 550 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के स्थापना दिवस (Rajasthan Foundation Day) आयोजित होने वाले राजस्थन उत्सव का प्रदेश के सभी ग्राम, पंचायत एवं जिला स्तर सहित राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों पर वीडियो वॉल के द्वारा वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। साथ ही राज्य सरकार की मंशा के अनुसार गांव के हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाये जाने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को वीआईपी सुरक्षा, एस्कॉर्ट व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सहित टै्रफिक डाइवर्जन, कार्यक्रम स्थल पर वीडियोग्राफी हेतु ड्रोन्स के इस्तेमाल की क्लीयरेंस, 29 मार्च को रामनिवास बाग पर सायं 5 बजे से यातायात बंद करवाने एवं जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

राठौड़ ने नगर निगम ग्रेटर एवं जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल एवं उसके आस-पास साफ-सफाई, रंग-रोगन, रंगोली, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था, शहर के प्रमुख द्वारों एवं चौराहाें पर रोशनी व्यवस्था सहित रामलीला मैदान में 30 मार्च को सायं 5 बजे से निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था करने, जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति एवं आयोजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था में सहयोग करने, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आमजन हेतु पेयजल व्यवस्था करने, चिकित्सा विभाग (Medical Team) के अधिकारियों को मेडिकल टीम व एम्बुलेन्स की व्यवस्था करने के दिए।

इसी प्रकार, सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मंत्रीगण, बोर्ड, आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं विधायकों को निमंत्रण पत्र वितरित करने, कार्यक्रम में आने वाले वी.वी.आई.पी, वी.आई.पी. की बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, मीडिया को आमंत्रित करने, मीडिया की बैठक व्यवस्था एवं ट्रफिक रूट में डाइवर्जन की सूचना की प्रेस विज्ञप्ति जारी करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *