सीकर (हरिओम कुमावत )। श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) कस्बे के श्री लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के अवसर पर संगोष्ठी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक जितेंद्र शर्मा, कार्यकारी निदेशक अवधेश शर्मा, प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार सैनी ने मां शारदे के चरणों में वंदन कर बालिका दिवस (National Girl Child Day) पर आयोजित संगोष्ठी का विधिवत प्रारंभ किया।
निदेशक ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय क्षेत्र का पहला महाविद्यालय है जिसमें बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से प्रखर बनाया जाता है और महाविद्यालय के माध्यम से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बेटियों का सर्वांगीण विकास किया जाता है ।
प्राचार्य महोदय ने उद्भाषन में कहा कि
“कोमल है
कमजोर नहीं तू
शक्ति का नाम ही नारी है
जग को जीवन देने वाली
मौत भी तुझसे हारी है”
महाविद्यालय व्याख्याता कुलदीप कुमावत ने बताया कि भारत सरकार ने समाज में समानता लाने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य देशभर की लड़कियों को जागरूक करना है. साथ ही लोगों को यह बताना है कि समाज के निर्माण में महिलाओं का समान योगदान है. इसमें सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया गया है । उन्हें जागरुक किया गया है कि लड़कियों को भी निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की मनिषा सैनी, ज्योति सैनी पूजा सोनी, रेणु कुमारी, कशिश अग्रवाल इत्यादि छात्राओं ने अपने बालिका दिवस (National Girl Child Day) पर अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर जितेंद शेखावत, सुभाष वर्मा, विक्रम यादव, सुशीला जांगिड़, राम अवतार सैनी, विकास यादव, सुरेश सैनी अशोक कुमावत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।