
सीकर। श्रीमाधोपुर पुलिस (Shrimadhopur Police) ने फायरिंग कर डेढ लाख रूपये की लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपी को जयपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
रींगस वृताधिकारी बनवारी लाल धायल ने बताया कि दिनांक 11.01.2019 को परिवादी वार्ड नम्बर 14 कस्बा श्रीमाधोपुर निवासी नन्द किशोर खुटेटा ने पुलिस थाना श्रीमाधोपुर (Police Station Shrimadhopur) पर उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दी की दिनांक 11.01.2019 को मै ओर मेरा भाई हमारी दुकान में बैठकर व्यापार की बात कर रहे थे। करीब 8 बजे 15 मिनट सांयकाल को हमारी दुकान में 2 लडके आये एक लडका दुकान के अन्दर आया व टोपा दिखाने के लिए कहा।


इस पर हम दोनो भाईयों ने कहा कि हम टोपा नही रखते हैं। इतने मे ही टोपा मांगने वाले लड़के ने मेरा बैग उठाने लगा तब मेरे भाई सुभाष ने विरोध किया तो उसने मेरे भाई को पिस्तोल दिखाई उससे मेरा भाई डर गया। वह लडका बैग लेकर भाग गया। हम दोनो भाई चिल्लाते हुये बाहर आये। तब एक लडके ने पिस्तोल से गोली चलाई और मोटर साईकिल पर बैठकर तीन लोग भाग गये। बैग में करीब 1,50,000/ रूपये व 5 चैक थे। इस पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज क्र जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि श्रीमाधोपुर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के नेतृत्व में रंगलाल हैड कानि, जले सिंह कानि व सागर मल कानि की एक टीम गठित की गई। पुलिस (Police) की गठित टीम ने वांछित आरोपी विरेन्द्र सिंह उर्फ विक्की निवासी दीपपुरा थाना गुढा गौड़जी जिला झुन्झनु को जयपुर (Jaipur) से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। पुलिस (Police) अग्रिम करवाई में जुट गई है।