दहशत फैलाने व अवैध वसूली करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 4 को किया गिरफ्तार

श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला व फायर कर दशहत फैलाने व अवैध वसूली करने वाली गेंग (Gang) के मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को प्रोडक्सन वारंट पर गिरफतार किया है।
श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला व फायर कर दशहत फैलाने व अवैध वसूली करने वाली गेंग (Gang) के मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को प्रोडक्सन वारंट पर गिरफतार किया है।

सीकर। जिले के श्रीमाधोपुर थाना पुलिस (Police) ने जानलेवा हमला व फायर कर दशहत फैलाने व अवैध वसूली करने वाली गेंग (Gang) के मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को प्रोडक्सन वारंट पर गिरफतार किया है। पुलिस (Police) ने चारों आरोपियों को दौसा काराग्रह से प्रोडक्सन वारंट पर गिरफ्तार किया है। 

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

श्रीमाधोपर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि थाने में परिवादी सौरभ महला ने इस आशय की एक रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 19.07.2021 को रात करीब 9.30 बजे मेरे वाटसअप नम्बर पर फोन आया और मुझे जान से मारने की धमकी दी एवं मेरी श्रीमाधोपुर स्थित होटल को तोड़ने फोडने व लूटने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपियों ने दिनांक 20.07.2021 को सुबह करीब 10.00 बजे श्रीमाधोपुर मेरे होटल पर आये एवं मेरे पर हमला करने का प्रयास किया परन्तु मेरे वहां उनके हाथ नहीं लगने पर वे वहां से धमकी मारते हुये भाग निकले।

उसके बाद दिनांक 21.07.2021 को फिर से वाटसअप कॉल पर फोन कर दो दिन मे जान से मारने की धमकी दी एवं पूरे परिवार को समाप्त करने के लिये बोला एवं बताया कि तेरे को जान से मारने आये थे पर तु बच गया तेरे को मारेंगे। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि इस पर आरोपी राकेश जितरवाल निवासी जोधावाली तन जयरामपुरा पुलिस थाना श्रीमाधोपुर, ओमप्रकाश निवासी सामोता की ढाणी शिवपुरा पुलिस थाना श्रीमाधोपुर, यशवंत कुमार निवासी ढाणी रूडावाली तन जयरामपुरा पुलिस थाना श्रीमाधोपुर व कमलेश निवासी ढाणी नवोडी तन रलावता थाना खण्डेला जिला सीकर को दौसा काराग्रह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफतार किया गया। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।  

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *