जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात (Deputy Commissioner of Police Traffic) श्वेता धनखड़ ने रीट (REET) परीक्षार्थीयों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए “माय एक्जाम सेन्टर” (My Exam Center) एप लॉंच किया। इस मोबाइल एप (Mobile App) से रीट (REET Exam) परीक्षार्थीयों को अपना परीक्षा सेन्टर खोजने में काफी सुविधा होगी।
धनखड़ ने बताया कि इस एप के माध्यम से रीट (REET 2021) परीक्षा सेन्टर की लोकेशन एवं रूट जानने हेतु मोबाईल एप के माध्यम से रीट परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा सेंटर कोड से परीक्षा केन्द्र (Exam Center) का गूगल लोकेशन पर रूट देख सकता है एवं ऑफ लाईन मोड में सेव कर सकते है।
परीक्षार्थी एप डाउनलोड करने हेतु :
मोबाईल एप MY EXAM CENTER-REET2021
बिट लिंक:- bit.ly/3CD9Sq5
वेबपेज यूआरएल : https://reet2021.aadviktech.com/
उन्होंने बताया कि यह सुविधा दिनांक 24.09.2021 10 बजे गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर प्रात: से उपलब्ध होगी।