हफ्ता वसूली के लिए होटल मालिक से मारपीट: होटल में की तोड़फोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

Shrimadhopur police station has arrested the accused who vandalized the hotel owner for the week recovery.
Shrimadhopur police station has arrested the accused who vandalized the hotel owner for the week recovery.

सीकर। जिले के श्रीमाधोपुर थाना पुलिस (Shrimadhopur Police Station) ने हफ्ता वसूली (Extortion) के लिए होटल मालिक (Hotal Owner) से मारपीट कर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) की अग्रिम पूछताछ जारी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सीकर जिला पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि दिनांक 27.10.2021 को परिवादी सागरमल ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा एक भोजनालय (Hotel) (गुर्जर की थडी) बाईपास रोड़ श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) में है, जिस पर रात करीब 9 बजे दिनांक 26.10.2021 को बाबूलाल सामोता कमलेश व उसके साथ आये करीब 8-10 बदमाश किस्म के लोग आये। एवं मेरे ढाबे में अन्दर घुस कर एवं गाली-गलौच करते हुए कहने लगे कि पहले के मुकदमे  में राजीनामा कर लो नहीं तो जान से मार देंगे।

सब लोग शराब पीये हुऐ थे। बाबूलाल ने मेरे साथ हाथापाई करने की कोशिश की तो मेने उसको धक्का देकर बाहर कर दिया एवं दरवाजा बन्द कर लिया तो इन लोगो ने बाहर से तोड-फोड करना शुरू कर दिया एवं पत्थरबाजी करने लग गये। तोड-फोड एवं पत्थरबाजी से ढाबे के शीशे, 4 मटके, टयूबलाईट, एक वॉशवेसन,कई टेबिले,पानी की पाईप लाईन, लोहे का जाल, दुकान के कांच तोड दिये।

और कहाँ की पुलिस को मत बुलाना। हमे ही दस बीस हजार रुपये दे दिया करो। कोई बदमाशी नही  करेगे अन्यथा जान से मार देगे एवं  ढाबा और कोई चलायेगा। इस पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सीकर जिला पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police District Sikar) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि नीमकाथाना वृताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा के निर्देशन में तथा थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम बाबुलाल निवासी ढाणी लादुवाली तन कल्याणपुरा पुलिस (Police) थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर व कैलाश निवासी ढाणी बाढावाली तन क॔चनपुर पुलिस थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर को कस्बा श्रीमाधोपुर से दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *