मेगा जॉब फेयर: चौमूं में 2 मार्च को लगेगा ‘मेगा जॉब फेयर’, ऐसे कर सकते है अपना रजिट्रेशन

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 2 मार्च को चौमूं में ‘मेगा जॉब फेयर’ (Mega Job Fair) लगाया जाएगा।
कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 2 मार्च को चौमूं में ‘मेगा जॉब फेयर’ (Mega Job Fair) लगाया जाएगा।

जयपुर । कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग (Department of Skill, Employment and Entrepreneurship) की ओर से 2 मार्च को चौमूं (Chomu) में ‘मेगा जॉब फेयर’ (Mega Job Fair) लगाया जाएगा। आशार्थी क्यूआर कोड के माध्यम से अपना रजिट्रेशन करके जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं।

विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने बताया कि उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर (Jaipur) (मॉडल केरियर सेन्टर) एवं यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM) के संयुक्त तत्वावधान में चौमूं स्थित उदयपुरिया मोड़ पर यूनिवर्सिटी कैंपस में गुरुवार को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला (Mega Job Fair) आयोजित किया जाएगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इसमें रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण एवं कैरियर मार्गदर्शन से सम्बन्धित प्रतिष्ठित निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थान भाग लेंगे और आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन कर लाभान्वित करेंगे। साथ ही आरएसएलडीसी, जिला उद्योग केन्द्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अनुसूचित जाति-जन जाति अध्यापन समार्गदर्शन, निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र आदि संस्थान युवाओं के लिये उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

रेणु जयपाल ने बताया कि रोजगार मेले (Mega Job Fair) में आर्डेन टेलीकॉम , कोटक महिंद्रा बैंक, मयूर यूनिकोटर्स , ब्रिस्किमाइंड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस , टेलीपरफॉर्मेस, ऐक्सिस बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, संस्का इंटरनेशल सर्विस , जयपुर ग्लोबल सर्विसेस आदि नियोजक बीमा, बैंक, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, होटल, ऑटो मोबाईल, आईटी, कम्प्यूटर, रिटेल, बीपीओ, केपीओ सहित विभिन्न क्षेत्र में अपनी मांग के अनुसार रोजगार, स्व रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए पात्र आशार्थियों का प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *