मेधावी छात्राओं ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात: बालिकाओं ने लिया निःशुल्क हवाई यात्रा का आनंद, जयपुर शहर के ऎतिहासिक व दर्शनीय स्थलों का किया भ्रमण

10 मेधावी बालिकाओं ने सोमवार को  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Shri Ashok Gehlot) से मुलाकात की।
10 मेधावी बालिकाओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Shri Ashok Gehlot) से मुलाकात की।

जयपुर। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसी क्रम में पाली (Pali) जिले की 10 मेधावी बालिकाओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Shri Ashok Gehlot) से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने छात्राओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने बालिकाओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, निःशुल्क यूनिफॉर्म, बाल-गोपाल योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस जैसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। चार सालों में 211 महाविद्यालय खोले गए हैं जिनमें 94 बालिका महाविद्यालय हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

साथ ही, विद्यालय को 500 बालिकाओं के नामांकन पर महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं को उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सैनिटरी नेपकिन दिए जा रहे हैं। बालिकाओं ने विशेष रूप से उड़ान योजना के लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister) को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश की महिलाओं एवं बालिकाओं का स्वास्थ्य प्रबंधन बेहतर हुआ है तथा उनके जीवन स्तर में सुधार आया है। 

इससे पहले इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने जोधपुर से जयपुर निःशुल्क हवाई यात्रा का आनंद लिया। बालिकाओं ने जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, बिड़ला मंदिर, जलधारा, सेन्ट्रल पार्क, अल्बर्ट म्यूजियम सहित शहर के विभिन्न ऎतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। छात्राओं ने मुख्य सचिव (Chief Secretary) उषा शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिष्टाचार भेंट की।

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया गया नवाचार:

पाली जिला कलक्टर नमित मेहता ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सत्र 2021-22 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 मेधावी छात्राओं के लिए निःशुल्क हवाई यात्रा की घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 8 तथा जनजाति वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 2 छात्राओं का चयन किया गया। 

इन बेटियों ने की यात्रा :

• सुश्री भावना चौधरी, राउमावि सवराड  

• सुश्री नीतू गोस्वामी, राबाउमावि डोली कल्लन रायपुर 

• सुश्री अक्षरा, राउमावि हापट 

• सुश्री सुरभि कुमारी, राउमावि माडा 

• सुश्री पूजा देवासी, राउमावि बेरा 

• सुश्री खुशबू, सेठ मुकुंदचन्द बालिका विद्यालय 

• सुश्री निवेदिता वैष्णव, श्री गोविंद राबाउमावि रायपुर 

• सुश्री अंजलि कुमारी, राउमावि बालुपुरा सुमेरपुर 

• सुश्री कन्याकुमारी, राउमावि खेतरली 

• सुश्री पूजा कुमारी, राउमावि भीमाणा 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *