
जयपुर। नागौर (Nagaur) सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) को जान से मारने (kill) की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर कस्बा भखारा जिला धमतरी छत्तीसगढ से गिरफ्तार किया। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण, (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवादी कमलेश निवासी गोडियाना ने एक रिपोर्ट दी की 06.12.2022 को रात को अनजान नं. से फोन करके मेरे को गाली गलोच व जान से मारने (kill) की धमकी दी। मेरे को 007 गैंग का बता रहा है और खुद को जोधपुर निवासी बताता है और वर्तमान में दिल्ली होने का बताता है।


जब से लगातार फोन करके मेरे को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रिमो सांसद हनुमान बेनिवाल को व उनके परिवार के सदस्य को जान से मारने व मेरे को चार दिन से जान से मारने (kill) की धमकीयां मिल रही है। मुझे मेरी जान व माल का खतरा है, आदि। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि रायसर थानाधिकारी रामधन सांडीवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने भखारा जिला धमतरी छत्तीसगढ से आरोपी सुरजाराम निवासी जाजीवाल झाखडान थाना बनाड जिला जोधपुर को दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया।