जयपुर। जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के ग्राम नर्सिंगपुरा निवासी पूजा सिंह विष्णु प्रतिमा संग विवाह (Married with Vishnu Sculpture) रचा कर चर्चा का विषय बन गई। इस विवाह की खबरें दो दिन से समाचारों की सुर्खियां बनी। रातो रात पूजा सिंह सुर्खियों में आ गई।
सोशल मीडिया पर भी पूजा सिंह के विवाह की फोटो वीडियो खूब वायरल (Viral) हुई । लोगों ने अपने-अपने तरीके से पूजा सिंह के फोटो वीडियो पोस्ट कर बधाईयों दी। किसी ने किस से तुलना की तो किसी ने किससे। देखते ही देखते फेसबुक व
व्हाट्सअप पर पोस्ट व स्टेटस की भरमार हो गई। वैसे पूजा सिंह ने भी अपने इंस्टा अकॉउंट पर विवाह की फोटो वीडियो पोस्ट की है।
वही दूसरी और विष्णु प्रतिमा संग विवाह (Married with Vishnu Sculpture) रचाने वाली पूजा का माफ़ी नामा सोशल मीडिया पर सामने आया है। ये माफ़ी नामा उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने माफ़ी नामे में तीन पोस्ट कर लिखा है …
“कृपया कर के मीरा से मेरी तुलना न करें शादी जरूर हुई है पूरी रीति रिवाज से मेने शादी करी है। जो मंगल दोष का निवारण के लिए है। जो मीडिया वालों ने नहीं बताया है
अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माफ़ी मांगती हूं मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। शादी से पहले पंडित जी ने बोला कि आपको विष्णु विवाह रीती रिवाज और मान सम्मान से करना होगा तो सिर्फ मेने पूरा सम्मान से किया है और मेरा दोष हठ जाए इसीलिये ये शादी हुई थी।
यह भी सच है कि मुझे बचपन से शादी नई करनी थी। घर की और आस पास लड़ाइयों देखते हुए। लेकिन मीडिया ने मेरी तुलना मीरा से कर दी जिस्के लिए मैं योग्य नई हू। मैं इंसान हू मुझे इंसान ही रहने दो। “
वही पूजा की इस पोस्ट पर लोगो के जमकर कमैंट्स आ रहे है। यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर akash_singh_araksar_ladesar ने लिखा है ” अब कहा से आप के कुंडली में दोष आ गया और अब कहा गई आपकी बचपन की इच्छा ” rajpurohitparmeshvar ने लिखा है ” दीदी को अब पता पड़ा यूटर्न ले लिया , पहले चर्चा में रहना था! अब दबाव बढ़ गया अब भगवान का नाम लो हुक्म !
वही एक अन्य यूजर bhawanisingh143rathore ने लिखा है “मिडिया वालो को तो आप कह रही है की पापा तो नहीं माने पर मैंने ममा को मना लिया ओर अब कह रही हो की मिडिया वालो ने बताया नहीं, आपने धर्म के नाम पर झूठ पर झूठ बोला है, फॉलोवर के लिए प्रोपेगेंडा रचा है, भगवान आपको कभी माफ़ नहीं करेंगे,,,,, बड़ी आई मीरा,,, किसी को गलत लगे तो माफ़ी चाहता हूँ।”
वही एक यूजर imbadriameta ने लिखा “प्रभु से प्रेम करना कोई गलत नहीं है !! आप ने कुछ भी अनर्थ नही किया है, ओर आप ने स्पस्टीकरण दे कर ओर भी साफ कर दिया है !!’ तो एक यूजर jitendarsingh0722 ने यहाँ तक लिख दिया ” Official pooja singh ab palti marne se kya hoga 😂 kyu edit kr rhe ho 😮😮”