जनाक्रोश महासभा: प्रदेश मे जनता जन आक्रोश यात्राओं से कनेक्ट हो रही -अरूण सिंह

अलवर जिले के बहरोड में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जनाक्रोश महासभा को सम्बोधित किया।
अलवर जिले के बहरोड में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जनाक्रोश महासभा को सम्बोधित किया।

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जनाक्रोश महासभा में अलवर (Alwar) जिले के बहरोड में सम्बोधित करते हुए कहा कि आक्रोश यात्राएं (Jan Aakrosh Yatra) जनता के द्वारा निकाली जा रही हैं। अब सभाओं के माध्यम से जनता भाजपा से कनेक्ट हो रही है और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में भयंकर आक्रोश है । भाजपा की जन आक्रोश यात्राओं (Jan Aakrosh Yatra) को 200 विधानसभाओं में आमजन का भरपूर समर्थन मिला। 200 रथों के माध्यम से लगभग 1 लाख 11 हजार किलोमीटर की यात्रा संपन्न हो चुकी है , हजारों नुक्कड़, सभाएं एवं चौपाले और करोड़ों लोगों से जनसंपर्क किया जा चुका है।

भाजपा (BJP) की वेबसाईट व शिकायत पेटिका में लाखो से अधिक शिकायते प्राप्त हुई और लाखो की संख्या मे आमजन से मिस्ड कॉल प्राप्त हुई। राजस्थान (Rajasthan) की जनता में कांग्रेस सरकार (Congress) से आक्रोशित है, इस सरकार में जंगलराज है। न्याय की कोई व्यवस्था नहीं है चारों तरफ अपराध फैले हुए हैं और प्रदेश अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है । कांग्रेस सरकार के 04 वर्ष के शासन मे जंगलराज, अराजकता, तुष्टिकरण की राजनीति, बहुसंख्यकों पर अत्याचार, पुजारियों की जलाकर हत्यायें की गई, जिसमें करौली, भीलवाड़ा (Bhilwara), जोधपुर (Jodhpur), उदयपुर (Udaipur) की घटनायें सबके सामने हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अरूण सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का राहुल गांधी ने 2018 में वादा किया था, आज सरकार को चार साल हो चुके है। प्रदेश की जनता को कांग्रेस सरकार ने चार साल मे कांटे ही दिये। कृषि बिजली कनेक्शन में सब्सिडी पिछली सरकार दे रही थी, पर कांग्रेस सरकार आते ही बंद कर दी गई, ढाई वर्ष पश्चात प्रारंभ किया गया। बाजरा की खरीद नहीं हो पा रही है फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं।

अरूण सिंह ने कहा कि बेरोजगारी की स्थिति दयनीय है देश मे सबसे अधिक बेरोजगारी राजस्थान मे है । सभी परीक्षाओं मे हेरफेर ,रीट मे चीट से युवाओं का भविष्य दांव पर लगाया। जिस सरकार मे पुजारी ,महिलाएं, दलित सुरक्षित नही हो ऐसी सरकार को सबक सिखाऐ।

अरूण सिंह ने कहा कि आने वाले समय में बहरोड में भाजपा विधायक प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों से जीत कर राजस्थान की भाजपा सरकार बनाने का कार्य करेगा। जन आक्रोश महासभा में अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव, जिला संगठन प्रभारी मनीष पारीक, पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहतास इत्यादि पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *