जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस (Harmada Police Station) ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी गत 6 माह से गुजरात (Gujarat) मे फरारी काट रहा था।
पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 16 अगस्त 2021 को थाना हरमाडा पर पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरे मकान मे किराये पर रहने वाले आरोपी ने गत एक साल से मेरे को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) किया तथा मैने शादी करने के लिए कहा तो गत दो माह से फरार हो गया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त वृत चौमूं राजेन्द्र सिंह निर्वाण के निर्देशन में हरमाडा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा गत 6 माह से फरार मुल्जिम की तलाश हेतु सभी प्रकार के संसाधनों का प्रयोग करते हुये अथक प्रयासों के बाद आरोपी नरेन्द्र सिंह निवासी जीण माता मन्दिर के पिछे गांव रलावता थाना रानोली जिला सीकर (Sikar) हाल किरायेदार मकान नं. 481 रिद्धि सिद्धि कालोनी बैनाड रोड थाना हरमाडा जयपुर (Jaipur) पश्चिम को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पुलिस अनुसंधान जारी है।