महिला की पत्थर मार कर की हत्या: 10 दिन में इतना गुस्सा कर रही है इसके साथ तेरी जिन्दगी नहीं निभ सकती, इसको छोङ दिया तो यह अपने को फंसवा देगी!

आंधी थाना पुलिस (Aandhi Police Station) ने अज्ञात महिला के ब्लाईण्ड मर्डर (Blind Murder) का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आंधी थाना पुलिस (Aandhi Police Station) ने अज्ञात महिला के ब्लाईण्ड मर्डर (Blind Murder) का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना पुलिस (Aandhi Police Station) ने अज्ञात महिला के ब्लाईण्ड मर्डर (Blind Murder) का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 28.04.2022 को सूचना मिली की डांगरवाडा के पास एनएच 148 दौसा से मनोहरपुर लाईन की तरफ सड़क के नीचे एक महिला का शव (Murder) पड़ा है जिस पर थानाधिकारी आंधी द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो दौसा से मनोहरपुर लाईन डांगरवाडा के पास एनएच 148 के नीचे एक डण्डे के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला जिसने हल्के गुलाबी रंग का सलवार सूट पहन रखा है। पैरों में काले रंग की जूतिया है। पैरो में पायजेब व हाथो में चुडियां पहने हुये है। महिला का सिर कुचला हुआ है पास में 02 खून आलूदा पत्थर पडे हुये है। जिससे पृथम दृष्टया अज्ञात महिला की हत्या (Murder) का प्रतीत होने पर थानाधिकारी थाना आँधी के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस ने मृतका (Murder) के हैंडबैग में मिले टिकटों से की शव शिनाख्त:

घटना की गंभीरता को देखते हुए आँधी थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा अज्ञात मृतका (Murder) की शिनाख्त की गई। मृतका की पहचान श्रीमती औमकंवर निवासी ज्याणी पुलिस थाना जायल जिला नागौर राजस्थान के रूप में हुई। जिस पर गठित टीम के सामने आया कि मृतका श्रीमति औमकंवर के हैण्डबैग में से दिनांक 26.04.22 का इन्द्रगढ़, सुमेरगंज से दुर्गापुरा का दो सवारी का एक रेल टिकट व दिनांक 27.04.22 का एक लो फ्लोर बस का सांगानेरी थाना से अजमेरी गेट के दो टिकट मिले तथा जयपुर से दौसा तक के दो सवारियों के बस टिकट मिले। इसी आधार पर दौसा से आंधी तक सीसीटीवी फुटेज देखे गये व मृतका के बैग से मिले बन्द मोबाईल व अन्य सामान के आधार पर तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों ईमाम हुसैन को गणेशपुरा थाना लाखेरी जिला बुन्दी से गिरफ्तार किया तथा शहजाद खाँ पुत्र श्री छोटु खाँ जाति मुसलमान टीटोली टोल प्लाजा तन नांगल राजवतान से गिरफ्तार किया गया।

दो-तीन साल से पत्नि नही आ रही थी तो दोस्त से सम्पर्क कर कहीं दूसरा निकाह करने की कही:

उन्होंने बताया कि आरोपी ईमाम हुसैन निवासी इन्द्रगढ थाना इन्द्रगढ जिला बून्दी हाल माताजी का चबूतरा गणेशपुरा थाना लाखेरी जिला बून्दी (Bundi) का रहने वाला था। जिसकी पत्नी पिछले दो-तीन साल से आ नही रही थी। इस कारण आरोपी ने अपने दोस्त शहजाद से सम्पर्क किया कि मेरा कहीं दूसरा निकाह करा दो। शहजाद मृतका औमकंवर को अपनी बहिन के कारण जानता था एवं मृतका से मोबाईल नम्बर के मार्फत निरन्तर सम्पर्क में था। शहजाद ने मृतका (Murder) को निकाह का ऑफर दिया तथा आरोपी ईमाम हुसैन से जरिये मोबाईल वार्ता करवाई। जिस पर दोनो आपस में निकाह करने पर सहमत होने पर ईमाम हुसैन मृतका को जयपुर से अपने साथ अपने गांव इन्द्रगढ़ ले गया।

मृतका (Murder) को जयपुर व दौसा में मजदूरी करने के बहाने से जयपुर लेकर आया:

जहां पर उसके ससुराल वालों को जानकारी होने पर उसका विरोध किया एवं लाखेरी थाने में इसके विरुद्ध एक परिवाद प्रस्तुत कर दिया। जब पुलिस उसके घर पर आई तो वह मृतका औमकंवर को लेकर इन्द्रगढ़ किराये के मकान पर रहने लगा। ससुराल वालों ने वहां भी पीछा किया व छोड़ने के लिए दबाव बनाया तथा नही छोड़ने पर प्रथम पत्नि से तलाक लेने के बदले में रुपयों की मांग व महर भरने की स्थिति में नही होने के कारण मृतका को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त शहजाद से वार्ता कर दिनांक 26.04.22 को योजनानुसार मृतका को जयपुर (Jaipur) व दौसा (Dausa) में मजदूरी करने के बहाने से जयपुर लेकर आया। जहां अपने भाई के पास गया तो उसने ईमाम को पास नही रखा तो ईमाम अपने दोस्त शहजाद से सम्पर्क कर दिनांक 27.04.22 को दौसा बाईपास पर पहुंचे। जहां पर शहजाद से टेलीफोन कर उसको दौसा बाईपास पर बुलाया तो वहां पर शहजाद मोटरसाईकिल लेकर आया।

आरोपियों ने सिर पर पत्थर मार कर की महिला की हत्या (Murder) :

इसके बाद ये तीनो एक ही मोटरसाईकिल से दौसा बाईपास से बापी आये जहां पर एक होटल में चाय पी तथा मृतका व ईमाम के बीच विवाद उत्पन्न होने पर मृतका द्वारा आरोपी को गुस्से में अपशब्द कहे गए , इस पर आरोपी शहजाद व ईमाम हुसैन दोनों मृतका (Murder) से नाराज हुए व शहजाद द्वारा अपने दोस्त ईमाम को कहा गया कि यह 10 दिन में इतना गुस्सा कर रही है। इसके साथ तेरी जिन्दगी नहीं निभ सकती है। अगर इसको यहां छोङ दिया तो यह अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देगी और अपने को फंसवा देगी। इसको खत्म कर देते है। तू भी अपनी पहली पत्नि को रख लेना और मैं भी बच जाऊंगा। क्योंकि मैंने ही तो इसको आपसे मिलवाया था। इस प्रकार दोनो आरोपी आपस में सलाह मशविरा करके मोटरसाईकिल से मनोहरपुर की तरफ चले तो डांगरवाडा गांव के पास सुनसान जगह देखकर खेत में रूके, जहां पर पूर्व में बनाई गई योजनानुसार शहजाद ने मृतका का मुंह भींचा तथा आरोपी ईमाम हुसैन द्वारा पत्थर उठाकर उसके सिर व चेहरे पर वार किया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *