मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या: शराब के नशे में तीन जनों ने मासूम के साथ किया दुष्कर्म, पहले पत्थर की सिर पर मारी चोट फिर चुन्नी से गला घोंट कर दी हत्या ; अण्डरवियर ने पहुंचाया आरोपी तक

बसोली थाना पुलिस ने मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape) व हत्या (Murder) का खुलसा करते हुए मात्र 12 घन्टे से भी कम समय में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बसोली थाना पुलिस ने मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape) व हत्या (Murder) का खुलसा करते हुए मात्र 12 घन्टे से भी कम समय में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। बूंदी (Bundi) जिले के हिण्डोली के पुलिस थाना बसोली (Basoli Police Station) ने मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape)हत्या (Murder) का खुलसा करते हुए मात्र 12 घन्टे से भी कम समय में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 10 थानाधिकारियों व आरएसी की दो कम्पनियों के जाप्ते ने सघन सर्च ऑपरेशन किया। पुलिस (Police) अण्डरवियर की सहायता से आरोपी तक पहुंची।

पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) बून्दी जय यादव ने बताया कि गुरुवार 23 दिसम्बर को परिवादी ने कलोजर काला कुंआ घटना स्थल पर ही रिपोर्ट पेश की आज मेरे बड सासु जी की बच्ची उम्र 15 वर्ष मेरे पास रहती थी व मैने गोद ले रखा था जो आज दिनांक को साय 5 बजे के लगभग मेरी टापरी से पानी की बोतल लेकर फ्रेश होने की कह कर गई थी जो बच्ची वापस टापरी व खेत पर नही आई । तो मैने आस पास पूछताछ की तो किसी ने नहीं कहा की हमारी तरफ आई है। फिर मैने बच्ची को ढुढ़ने के लिये हम दोनो पति पत्नी हमारी खेती की जमीन के निचली साईड में कलोजर है। उसमें ढुढने पर कलोजर में मिली जब बच्ची नग्न अवस्था में मृत (Murder) पडी हुयी मिली। हमें शंका है कि अज्ञात व्यक्तियों ने दुष्कर्म करके मार कर पटक गये । इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि 10 से अधिक थानाधिकारियों को जाप्ता मौके पर ही बुलाया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मार्गदर्शन व वृत्ताधिकारी वृत हिन्डोली, श्याम सुन्दर विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में रामगिलास गुर्जर थानाधिकारी थाना बसौली, मुकेश मीणा थानाधिकारी हिन्डोली, रामेश्वर जाट ,थानाधिकारी थाना दबलाना, शौकत खान ,थानाधिकारी महिला थाना, अरविन्द भारद्वाज , थानाधिकारी थाना सदर बून्दी, हरिश भारती ,थानाधिकारी थाना इन्द्रगढ़, सुरेश कुमार , थानाधिकारी थाना लाखेरी, महेन्द्र सिंह ,थानाधिकारी थाना नमाना, सत्यनारायण ,थानाधिकारी थाना देहीखेडा, बुधाराम ,थानाधिकारी थाना गेण्डोली, मुकेश यादव ,थानाधिकारी थाना करवर, मुकेश कुमार मीणा ,जिला विशेष टीम, एमओबी टीम प्रभारी घनश्याम, जिला साईबर टीम प्रभारी टीकमचन्द हैड कानि. के नेतृत्व में टीम का गठन कर पृथक-पृथक जिम्मेदारी दी गई ।

पुलिस ने डेगन लाईट व अन्य संसाधनों के साथ सघन सर्च आपरेशन चलाया गया। परिवादी के आस -पडौस में रहने वाले नई उम्र के युवको की लिस्ट तैयार की गई व उनकी तलाश कर उनसे पूछताछ की गई। मोबाईल टॉवर का तकनीकी विश्लेषण व घटना स्थल का बहुत ही बारिकी से निरीक्षण का टॉस्क दिया जाकर, आसूचना तंत्र, एफएसएल टीम व डॉग स्कॉडन, एमओबी टीम, मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना व घटना के बाद आस पास के रहने वाले युवा व रिश्तेदारों में रहन-सहन, बोल-चाल में बदलाव में आये सभी बिन्दुओ पर गहन अनुसंधान किया गया। परिवादी के आस-पडौस रहने वाले लोगों से गोपनीय सूचना एकत्र की गई।

उन्होंने बताया कि रात में हुये जंगल में सर्च ऑपेरशन से पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लगे परन्तु निश्चियात्मक सबूत जुटाने हेतु सूर्य की पहली किरण के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के निर्देशन में वृताधिकारी हिन्डोली श्याम सुन्दर विश्नोई के नेतृत्व में 10 थानाधिकारियों व आरएसी की दो कम्पनियों के जाप्ते को निर्देशित कर जंगल में पुन: सघन सर्च ऑपरेशन करवाया। टीम को एक अण्डरवियर मिला जो पुरुष का था, ये अण्डरवियर वारदात में शामिल व्यक्ति की होने की सम्भावना मानते हुये आस-पास की टॉपरियों में अण्डरवियर किस की हो सकती है कि पडताल करना चालू किया।

मौके पर मौजूद डॉग स्कॉड की मदद से उक्त अण्डरवियर पहनने वाले व्यक्ति के जाने की दिशा आगे बढ़ने पर प्रकरण में संदिग्ध व्यक्ति सुल्तान भील टॉपरी की ओर इंगित हुई एंव डॉग द्वारा भी उसी की भौंक कर सुल्तान की ओर ईशारा किया। जिस के पश्चात सुल्तान भील से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। सुल्तान भील के शरीर पर ताजा खरोंच के निशान होने पर एंव अण्डरवियर स्वंय की होना स्वीकार किया गया। साथ ही अपराध में स्वय के साथ छोटूलाल भील निवासी काला कुंवा व एक नाबालिक बालक के साथ मिल कर शराब (Liquor) के नशे में तीनों द्वारा बारी बारी से मृतका के साथ दुष्कर्म करना बताया। दुष्कर्म के पश्चात बालिका द्वारा स्वंय के परिजनों को घटना के सम्बन्ध में बताये जाने का कहने पर तीनों आरोपियों ने मिल कर पहले पत्थर की सिर पर चोट मारी एंव फिर मृतका की चुन्नी से गला घोंट कर हत्या (Murder) कर दी एवं लाश वही पटक कर चले गये। पुलिस का अग्रिम अनुसन्धान जारी है।

बाद अनुसंधान आरोपी सुल्तान पुत्र रामलाल जाति भील उम्र 27 साल हाल निवासी काला कुंआ थाना बसोली एंव छोटूलाल पुत्र देवीलाल जाति भील उम्र 62 साल निवासी काला कुंआ थाना बसोली जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया। नाबालिक की भूमिका के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *