पैसों के लिए पति बना हैवान: सुपारी देकर पत्नी की करवाई हत्या, हत्या से पूर्व पत्नि का करीब 2 करोड़ रुपये का करवाया था बीमा, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

हरमाड़ा थाना पुलिस ने डबल मर्डर (Murder) का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त सहित चार को गिरफ्तार किया है।
हरमाड़ा थाना पुलिस ने डबल मर्डर (Murder) का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त सहित चार को गिरफ्तार किया है।

जयपुर । सात फैरो में जन्म जन्म का साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने पैसों के लिए अपनी पत्नी की सुपारी देकर हत्या (Murder) करवा दी। मामला हरमाड़ा थाना क्षेत्र (Harmada Police Station) का है। पुलिस (Police) ने डबल मर्डर (Murder) का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) वन्दिता राणा ने बताया कि थाना हरमाड़ा पर दिनांक 05.10.2022 को सुभाष चौक जिला जयपुर निवासी परिवादी विष्णु कुमार ने अपने भांजे राजू तथा भतीजी शालू की मोटरसाईकिल के हरमाडा घाटी पर पीछे से आ रही टाटा सफारी के चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार (Murder) दी गई जिनमें शालू की मौके पर व राजू की अस्पताल में मौत होने का मामला दर्ज करवाया गया, आदि। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अनुसन्धान प्रारम्भ किया। अनुसंधान के दौरान मुखबीर से यह पता चला कि मृतका का 1 करोड़ रूपये का बीमा अभी ही करवाया है, मृतका की हत्या (Murder) के पीछे कोई गहरी साजिश है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

राजेन्द्र सिंह निर्वाण सहायक पुलिस आयुक्त वृत चौमूं के निर्देशन में व हरमाड़ा थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को जानकारी मिली कि मृतका की शादी वर्ष 2015 में आरोपी महेश चन्द के साथ हुई थी। सन 2017 में मृतका ने एक पुत्री को जन्म दिया था। वर्ष 2017 से ही मृतका शालु को उसका पति महेश चन्द द्वारा आए दिन परेशान करने के कारण मृतका शालु अपने पीहर मे आ कर रहने लगी व वर्ष 2019 में मृतका ने महिला थाना पश्चिम में आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताडना की रिपोर्ट दर्ज कर दी, जिसमे आरोपी महेश चन्द के खिलाफ चालान पेश हुआ था। तब से महेश चन्द व मृतका शालु के परिवार वालों मे अनबन चल रही थी। महेश अपनी पत्नि शालू को लेकर नहीं जा रहा था।

पत्नि का बीमा करवाकर उसकी हत्या (Murder) कर दुर्घटना में तब्दील करने की बनाई योजना:

इसी दौरान महेश ने एक प्लान बनाया, कि पत्नि का बीमा करवाकर उसकी हत्या (Murder) कर दुर्घटना में तब्दील कर दी जाकर क्लेम उठाया जाये। इसी अनुक्रम में वर्ष 2022 में आरोपी महेश चन्द ने मृतका शालु से नजदीकी बनाने लगा तथा मृतका से फोन पर बात करने लगा व अप्रैल मे उसके घर भी गया व बताया कि थोड़े टाइम बाद मे तुझे घर ले जाउंगा व मृतका को बहला कर 2022 में उसका बीमा करवा दिया। आरोपी महेश चन्द ने मृतका को पूरी बात नहीं बताई एवं बीमा मे 12 वर्ष तक 29,406 / रूपये की अर्द्धवार्षिक किश्ते जमा करवानी थी, जिसकी एक किश्त जमा करवा दी थी तथा 40 साल का मैच्योरिटी टाईम था। उक्त बीमा में 40 साल में यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके नोमिनी को 1 करोड़ एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1 करोड 90 लाख रूपये मिलते है।

10 लाख रूपये में हत्या (Murder) करने की दी सुपारी:

इसके बाद आरोपी महेश चन्द ने एक प्लानिंग बनाई व मृतका शालु को यह बताया कि मैने बालाजी से कोई मन्नत बोल रखी है, जो तुझे बालाजी के 11 बार रैगुलर दर्शनों के लिए मोटरसाईकिल पर जाना होगा, ताकि मेरा काम हो जायेगा व उसके बाद में मैं तुझे अपने साथ ले जाउंगा। यह बात आप और किसी को मत बताना। इससे पूर्व मुख्य आरोपी महेश चन्द द्वारा अपनी पत्नि की बीमा की रकम लेने के लिए मालवीय नगर के हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह राठौड निवासी मालवीय नगर जिला जयपुर से सम्पर्क किया एवं उसे बताया जिस पर दोनो के बीच में 10 लाख रूपये में घटना (Murder) को अन्जाम देने की सुपारी दी। जिसके एवज में मुकेश सिहं ने 5 लाख 50 हजार रूपये ले लिये थे। उक्त कार्य में मुकेश सिंहं के साथ सोनू सिहं निवासी मालवीय नगर जिला जयपुर भी था।

4-5 बार मृतका शालु को मारने (Murder) के लिए की रैकी:

मुकेश सिहं ने इसमें अपने साथी महेन्द्र को भी शामिल कर लिया । महेन्द्र को गाड़ी चलाने के लिए अपने साथ कर लिया था। फिर सोनू की अल्टो कार से मुकेश सिंह, महेन्द्र, सोनू सिंह तथा महेश चन्द्र ने 4-5 बार मृतका शालु को मारने के लिए रैकी की। लेकिन इसमे सफल नहीं हो पाए एवं मुकेश सिहं को लगा कि अल्टो द्वारा टक्कर मारने से शालू बच सकती है। इस पर मुकेश सिहं ने अपने साथ महेन्द्र, सोनू सिंहं एवं प्रमोद को भी अपने साथ शामिल कर राकेश बैरवा से मिलकर घटना को अन्जाम देने की योजना बनाई। सुबह महेश चन्द की ईतला पर राकेश बैरवा की सफारी गाडी से शालू व उसके साथ जो मोटरसाईकिल पर उसका बुआ का लडका राजु लेकर जायेगा, उनके टक्कर मारनी है। राकेश बैरवा ने कहा कि मेरी गाडी अगर पुलिस थाने मे बन्द हो जाती है तो मुझे नई गाडी दिलवानी होगी। उक्त प्लानिंग के तहत दिनांक 04.10.2022 को रात्रि में राकेश बैरवा की सफारी गाड़ी में राकेश बैरवा उसका जानकार दिनेश, मुकेश सिहं राठौड़, प्रमोद तथा महेन्द्र पांचो व्यक्तियों शालू के घर के नजदीक शेखावाटी हवेली होटल सीकर रोड़ पर रूक जाते है तथा सोनू को यह बताया कि सुबह 4 बजे आप अपनी अल्टो गाड़ी लेकर आ जाना जो कि सफारी गाड़ी के पीछे-पीछे थोड़ा पीछे-पीछे चलना। ताकि घटना के बाद यदि गाड़ी खराब हो जाये तो अल्टो से हम भाग सके।

ऐसे दिया घटना को अंजाम:

उक्त योजना के तहत सुबह जल्दी 4 बजे आरोपी महेश चन्द मोटरसाईकिल लेकर होटल पर आ जाता है तथा जिसको मुकेश सिहं, महेन्द्र तथा प्रमोद तैयार मिलते है। राकेश व उसका साथी होटल के कमरे मे रहते है। एक दिन पूर्व महेश अपनी पत्नी से कहता है जाने से पहले मैसेज करेगी। इसी क्रम मे मुकेश सिंह, महेन्द्र तथा प्रमोद सफारी से शालू की मोटरसाईकिल के पीछे-पीछे सफारी लेकर जाते हैं। सोनू अल्टो कार से थोड़ा पीछे-पीछे रवाना हो जाता है। सफारी व अल्टो कार के बीच महेश अपनी मोटरसाईकिल से चलता है। हरमाड़ा घाटी के पास सफारी गाड़ी द्वारा मोटरसाईकिल के पीछे से तेजगति से जोरदार टक्कर मारते है एवं टक्कर से मोटरसाईकिल गाड़ी मे फंस जाती है। जिस कारण सफारी रूक जाती है। उसके बाद महेश अपना फोन बन्द करके अपनी मोटरसाईकिल से वापस चला जाता है, तथा सोनू सिंह अपनी अल्टो कार में मुकेश सिहं, महेन्द्र व प्रमोद को लेकर चला जाता है।

पुलिस ने ऐसे किया घटना का खुलासा:

पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई तो पता चला कि खाली सड़क पर मोटरसाईकिल चालक अपनी साईड मे मोटरसाईकिल चलाकर जा रहा था। जिसके पीछे से सफारी गाडी ने जोरदार टक्कर मारी (Murder) जबकि सडक खाली थी। अनुसन्धान में मृतका का 2 करोड़ रूपये की पॉलिसी के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने मृतका व महेश चन्द की आपस में बातचीत की रिकार्डिंग भी सुनी एवंम उक्त घटना के सभी आरोपी अज्ञात थे । केवल मृतका शालु के पति पर पुलिस को शंका थी। जिस पर पुलिस द्वारा मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज, प्रकरण में पूर्व से जब्त वाहन मालिक अन्य आस पास की जानकारियां जुटाई तो घटना के बारे मे ज्ञात हुआ।

पुलिस चारों आरोपियों महेश चन्द्र निवासी पुरानी पुलियां के पास मालवीय नगर हाल अंकित वाटिका कॉलोनी आगरा रोड जामडोली, राकेश कुमार बैरवा निवासी गेटोर रोड मालवीय नगर, मुकेश सिंह राठौड निवासी ग्राम दुधवाखारा ,जिला चुरू वर्तमान पता कुण्डा बस्ती मालवीय व सोनू सिहं निवासी एसओजी महल के पास कुण्डा बस्ती मालवीय नगर जयपुर को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *