
जयपुर। चौमूँ के घिनोई स्थित ग्रीन पार्क सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रयास फाउंडेशन (Prayas Foundation) के तत्वाधान में अभियान “ छोड़ो लाज खुलकर करो बात ” (Chhodo Laaj Khulkar Karo Baat) के अन्तर्गत सेमीनार में 450 से अधिक छात्राओं को स्वच्छता एवं महावारी के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही 922 से ज्यादा स्कूली छात्र- छात्राओं को गुड़ टच बेड टच (Good Touch-Bad Touch) के बारे में अवगत कराया व सजक रहने की जानकारी दी गई।
इस बीच प्रयास फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. शिखा मील ने सभी उपस्थित छात्राओं को बताया कि महावारी (Chhodo Laaj Khulkar Karo Baat) महिला में एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है लेकिन महिलाओं में महावारी को लेकर भय बना रहता है जिससे जुड़ी विभिन्न भ्रान्तियों को दूर करने की जरुरत है । वर्तमान में आधुनिक समाज में “ नारी सशक्तिरण ” के महत्व को महिलाओं को समझना जरुरी है।


हमारा देश “ यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता ” की पराकाष्ठा वाला देश है । आज की नारी स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होकर अपने परिवार को , समाज को और देश को सुदृढ बनाने में अपना योगदान दे सकती है । इस हेतु महिलाओं को जागरुक होना चाहिए । सेमीनार में छात्राओं को स्वयं के पोषण, खान – पान के महत्व पर प्रकाश डाला।
उपस्थित सभी छात्राओं को प्रयास फाउंडेशन की और से निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये गए।
अन्त में ग्रीन पार्क सिनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक राकेश महर्षि व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घिनौई के प्रधानाचार्य राजेंद्र रावत ने प्रयास फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. शिखा मील को मोमेन्टो (प्रतीक चिन्ह) भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया।