नौकरी लगाने का झांसा देकर दुष्कर्म: इंटरव्यू दिलाने के बहाने हॉटल में बुलाया, नशीला पेय पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

मुहाना पुलिस थाना (Muhana Police Station) क्षेत्र में नौकरी लगाने का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है।
मुहाना पुलिस थाना (Muhana Police Station) क्षेत्र में नौकरी लगाने का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है।

जयपुर। मुहाना पुलिस थाना (Muhana Police Station) क्षेत्र में नौकरी लगाने का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को होटल में इंटरव्यू (Interview) दिलाने के बहाने बुलाया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण (Deputy Commissioner of Police South) आयुक्तालय जयपुर मुदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 11.03.2022 को परिवादीया ने दर्ज करवाया कि मैं इवेट कंपनी का कार्य करती हूँ। मेरी मुलाकात उक्त कार्य के दौरान दीपक मीणा से माह जुलाई 2021 को हुई। कोरोना काल के चलते इंवेट का काम बंद हो जाने पर दीपक मीणा ने मुझसे कहा कि आप चाहो तो मैं आपको अच्छी नौकरी किसी कंपनी में लगवा दूंगा तो आप मुझसे मिलो। दीपक मीणा के कहने पर दिनांक 01 जनवरी 2022 को चौमू पुलिया पर में पहुंची जहां से इन्टरव्यू करवाने के लिए मुझे एक हॉटल में ले गया और एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता नहीं है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वह मुझे इंटरव्यू के लिए होटल स्थित एक कमरे में ले गये वहां पर मुझे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी जिसको पीने के पश्चात् मुझे बेहोशी छाने लगी एवं इसी दौरान दीपक मीणा ने मेरी बेहोशी का नाजायज फायदा उठाते हुए बेड पर धक्का देकर गिरा दिया। मेरे सारे कपड़े उतार दिये उस समय मैं चाहकर भी विरोध नहीं कर पा रही थी क्योंकि काफी बेहोशी छा रही थी जिसका फायदा उठाते हुए दीपक मीणा ने मेरे साथ जबरन बलपूर्वक मेरी इच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म (Rape) किया तथा मोबाईल से उक्त घटना की वीडियों क्लिपिंग (Video Clipping) बनाई तथा उसने कई फोटोज भी खींचे।

इसके पश्चात् जब लगभग एक घन्टे बाद मैं ठीक होने लगी तो मैंने दीपक मीणा को कानूनी कार्यवाही करने बाबत कहा। जिस पर दीपक मीणा एवं उक्त व्यक्ति आवेशित हो गये तथा कहा कि यदि तूने किसी को बताया तो तेरी वीडियो क्लिपिंग एवं फोटोज सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) कर देगे जिससे तू एवं तेरे परिजन कहीं पर मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। इसके पश्चात् ये दोनों मुझे निरन्तर डराते व धमकाते आ रहे है तथा अब पुनः इस बात का नाजायज दवाब बना रहे है कि दुबारा उक्त होटल में आकर मिल और हमें खुश कर। नहीं तो तेरी वीडियों क्लिपिंग एवं फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर देगें। आदि इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज जांच शुरू की गई।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण मुदुल कच्छावा ने बताया कि सहायक आयुक्त, वृत्त-मानसरोवर हरिशंकर के निकट सुपविजन में मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने दीपक मीणा निवासी गाँव निमला, जमवारागढ थाना आँधी जयपर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *