सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मामला: सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दिए गए पट्टे को लेकर जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, पट्टे को निरस्त करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) के लिए दिए गए पट्टे के मामले को लेकर रुक्क्षमणी कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीण जिला कलेक्टर से मिले।
सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) के लिए दिए गए पट्टे के मामले को लेकर रुक्क्षमणी कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीण जिला कलेक्टर से मिले।

जयपुर। जेडीए (JDA) द्वारा नगरपालिका (Municipality) चौमूं को मोरीजा में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) के लिए दिए गए पट्टे के मामले को लेकर रुक्क्षमणी कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीण जिला कलेक्टर से मिले। ग्रामीणों ने जेडीए द्वारा नगरपालिका चौमूं को मोरीजा में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) के लिए दिए गए पट्टे को निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) के मामले को लेकर विरोध मे रुक्क्षमणी कुमारी मोरीजा स्टैंड पर चल रहे शांति पूर्ण धरने मे शामिल होकर ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल के साथ जयपुर (Jaipur) पहुंची जंहा उन्होंने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को पूरे मामले से अवगत कराया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस (All India Professionals Congress) की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी ने बताया की जिला कलेक्टर (District Collector) ने ग्रामीणों की मांग पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) की भूमि का जल्द से जल्द अवलोकन करवाकर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में कचरा हटाओ मोरीजा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरपंच मंगल चंद सैनी, कोषाध्यक्ष उपसरपंच सुदर्शन शर्मा, सुल्तान गुर्जर, कमलेश संत, सुनील सैनी, बालकिशन बूंपला, कृपाशंकर लक्षकार, दीपक कांवत, अशोक मीणा, दानाराम सैनी, गोपाल दास स्वामी, अनुपम आत्रेय, मुकेश मीणा, मुकेश बागोरिया, कन्हैया लाल सैनी, रामकिशोर मीणा, मनोज मीणा, सेडूराम रूंडला सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *