जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र (Vishwakarma Police Station) में विश्वास पात्र द्वारा ही कुछ रुपयों की खातिर मृतक की हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने 6 घण्टे की कडी मशक्कत के बाद जंगल में झाड़ियों के बीच से शव को बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा ने बताया दिनांक 21/07/2022 को परिवादी अमरजीत ने थाने में दर्ज करवाया की मेरे पिताजी सुभाष यादव जो दिनांक 30/06/2022 को बैराठी शू कम्पनी से रिटायर हुए है जो दिनांक 19/07/2022 को सुबह घर से अपने बैंक खाते से पैसे निकलवाने के लिए बैंक ऑफ बडोदा रोड न0 5 विश्वकर्मा जयपुर गया था जो अभी तक घर पर वापस नही आया तथा उसका फोन भी दिनांक 19/07/2022 को दोपहर से बन्द आ रहा है, आदि। इस पर मामला दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गई।
इसी दौरान परिवादी ने दिनांक 22/07/2022 को गुमशुदा सुभाष यादव के अपहरण के संबंध में एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की मेरा पिताजी दिनांक 19/07/2022 को बैंक ऑफ बडोदा रोड न0 5 विश्वकर्मा जयपुर पैसे निकलवाने के लिए गया था। हमने बैंक ऑफ बड़ोदा रोड न0 5 विश्वकर्मा जयपुर के सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो मेरे पिताजी सुभाष यादव के साथ उनके पास रहने वाले किरायेदार विकान्त कुमार भी था जिससे हमने मेरे पिताजी के बारे में पूछा तो उसने हमे साथ जाने से साफ इन्कार कर दिया। इसलिए हमें शक है कि मेरे पिताजी का विकान्त कुमार ने अपहरण कर लिया है, आदि।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ने बताया विश्वकर्मा थानाधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व मे गठित विशेष टीम ने 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदगी, अपहरण व हत्या (Murder) के मामले का खुलासा कर हत्या व अपहरण (Kidnapped) के मुल्जिम विक्रांत कुमार निवासी गांव औंरगाबाद, तहसील व थाना मुसाफिरखाना जिला अमेठी उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार प्लाट संख्या ए-4, प्रेम नगर विस्तार, रोड नंबर 17 विश्वकर्मा थाना को गिरफ्तार कर जंगल से मृतक की लाश बरामद की गई।
उन्होंने बताया की गठित टीम द्वारा सुचना के तुरन्त बाद दिनांक 19/07/2022 के बैंक ऑफ बडोदा के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो गुमशुदा के साथ सीसीटीवी फुटेज में एक अन्य व्यक्ति और नजर आया तथा बैंक से गुमशुदा के बैंक खाते के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो दिनांक 19/07/2022 को गुमशुदा द्वारा अपने बैंक खाते से 25000 रूपये नगद निकलवाकर लेकर जाना सामने आया। जिस पर गुमशुदा के साथ वाले शक्स के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो गुमशुदा के साथ वाले शक्स का नाम विकान्त सामने आया जिसकी हुलिए के आधार पर तलाश की गई तो पाया की गुमशुदा के साथ वाले शक्स का नाम विकान्त है तथा विकान्त गुमशुदा का सबसे विश्वासपात्र व्यक्ति है जिससे मृतक के परिजनो ने भी पूछताछ कर ली है।
विक्रांत ने गुमशुदा के परिजनो को कुछ नहीं बताया है। जिस पर शक होने के कारण गुमशुदा के परिजनो ने विकान्त के विरूद्ध शक के आधार पर विक्रांत के विरूद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज करवाया। जिस पर संधिग्द विक्रांत की तलाश कर दस्तायाब किया गया तथा प्रकरण में अनुसंधान किया गया तो संधिग्द ने पैसो के लालच में आकर गुमशुदा को जंगल में ले जाकर हत्या (Murder) कर लाश जंगल में झाड़ियों में छुपा देना तथा मृतक के पैसे व अन्य सामान लेकर अपने कमरे में आ गया तथा किसी को शक नही हो। इसलिए मृतक के परिजनो के साथ मृतक की तलाश में सहयोग करना प्रारम्भ कर दिया। जिस पर मुल्जिम विक्रांत को बाद तफ्तीश गिरफ्तार कर मुल्जिम की निशादेही से रोड न0 6 विश्वकर्मा जयपुर (Jaipur) के पिछे नाले व जंगल में मृतक की लाश की तलाश कर झाडीयो के बीच से मृतक की लाश के क्षत विक्षत धड व सिर अलग अलग जगह से बरामद करने में तथा वारदात में प्रयुक्त पत्थर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। तथा प्रकरण में अभियुक्त से तफ्तीश व पूछताछ जारी है।
हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार।
मृतक का सबसे विश्वास पात्र शख्स ही निकला हत्यारा ।
अभियुक्त ने मात्र 25000/- रूपये के लिए की हत्या । अभियुक्त ने मृतक को विश्वास में लेकर जंगल में ले जाकर की मृतक की
हत्या | >> 6 घण्टे की कडी महेनत के बाद जंगल में झाडीयो के बिच से बारामद की मृतक की क्षत विक्षत लाश ।
प्रेस नोट :- वन्दिता राणा आईपीएस पुलिस उपायुक्त महोदय जिला जयपुर पश्चिम ने बताया श्री रामसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम एवं श्री राजेन्द्र सिंह निर्वाण सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त चौमू जिला जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना विश्वकर्मा जिला जयपुर पश्चिम थानाधिकारी श्री रमेश सैनी पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम पर गठित विशेष टीम ने 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदगी, अपहरण व हत्या के मामले का खुलासा कर हत्या व अपहरण के मुल्जिम को गिरफ्तार करने व जंगल से मृतक की क्षत विक्षत लाश बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रकरण का विवरण :- दिनांक 21/07/2022 को परिवादी श्री अमरजीत कुमार यादव ने उपस्थित थाना होकर दर्ज करवाया की मेरे पिताजी श्री सुभाष यादव जो दिनांक 30/06/2022 को बैराठी शू कम्पनी से रिटायर हुए है जो दिनांक 19/07/2022 को सुबह करीब 9.00 बजे घर से अपने बैंक खाते से पैसे निकलवाने के लिए बैंक ऑफ बडोदा रोड न0 5 विश्वकर्मा जयपुर गया था जो अभी तक घर पर वापस नही आया तथा उसका फोन भी दिनांक 19/07/2022 को दोपहर करीब 1.00 बजे से बन्द आ रहा है। आदि रिपोर्ट पर एमपीआर न0 32 / 22 दर्ज कर गुमशुदा श्री सुभाष यादव की तलाश व जांच श्री पवन कुमार हैडकानि न0 958 को मामूर किया गया दौराने जांच गुमशुदा की तलाश हेतु श्री पवन कुमार हैडकानि न0 958 व कानि श्री सुरेश कुमार न० 8803 कि टिम घठित कर तलाश हेतु हिदायत की गई। इसी दौरान गुमशुदा श्री सुभाष यादव के परिजनो / परिवादी को शक होने पर परिवादी श्री अमरजीत कुमार यादव ने दिनांक 22/07/2022 को उपस्थित थाना होकर गुमशुदा श्री सुभाष यादव के अपहरण के संबंध में एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की मेरा पिताजी दिनांक 19/07/2022 को बैंक ऑफ बडोदा रोड न0 5 विश्वकर्मा जयपुर पैसे निकलवाने के लिए गया था। हमने बैंक ऑफ बड़ोदा रोड न0 5 विश्वकर्मा जयपुर के सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो मेरे पिताजी श्री सुभाष यादव के साथ उनके पास रहने वाले किरायेदार श्री विकान्त कुमार भी था जिससे हमने मेरे पिताजी श्री सुभाष यादव के बारे में पुछा तो उसने हमे साथ जाने से साफ इन्कार कर दिया इसलिए हमें शक है कि मेरे पिताजी श्री सुभाष यादव का श्री विकान्त कुमार ने अपहरण कर लिया है आदि पर प्रकरण संख्या 376/2022 धारा 365 आईपीसी में दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना विश्वकर्मा रमेश सैनी पु०नि० मशरूफ तफ्तीश हुआ ।
वारदात के खुलासे हेतु प्रयास :- दौराने तलाश घटित टीम द्वारा सुचना के तुरन्त बाद
दिनांक 19/07/2022 के बैंक ऑफ बडोदा के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो गुमशुदा सुभाष कुमार यादव के साथ सीसीटीवी फुटेज में एक अन्य व्यक्ति और नजर आया तथा बैंक
से गुमशुदा सुभाष कुमार यादव के बैंक खाते के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो दिनांक 19/07/2022 को गुमशुदा श्री सुभाष यादव द्वारा अपने बैंक खाते से 25000 रूपये नगद निकलवाकर लेकर जाना सामने आया जिस पर गुमशुदा कि तलाश के लिए तकनिकी टीम की सहायता भी ली गई तथा सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तो गुमशुदा सुभाष यादव अपने परिचीत विकान्त के साथ होना पाया जिस पर गुमशुदा के साथ वाले शक्स के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो गुमशुदा के साथ वाले शक्स का नाम विकान्त सामने आया जिसकी हुलिए के आधार पर तलाश की गई तो पाया की गुमशुदा के साथ वाले शक्स का नाम विकान्त है तथा विकान्त गुमशुदा का सबसे विश्वासपात्र व्यक्ति है जिससे मृतक के परिजनो ने भी पुछताछ कर ली है विकान्त ने गुमशुदा के परिजनो को कुछ नहीं बताया है। जिस पर शक होने के कारण गुमशुदा के परिजनो ने विकान्त के विरूद्ध शक के आधार पर विकान्त के विरूद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज करवाया। जिस पर संधिग्द विकान्त की तलाश कर दस्तायाब किया गया तथा प्रकरण में अनुसंधान किया गया तो संधिग्द ने पैसो के लालच में आकर गुमशुदा सुभाष यादव को जंगल में ले जाकर हत्या कर लाश जंगल में झाडीयो में छुपा देना तथा मृतक के पैसे व अन्य सामान लेकर अपने कमरे में आ गया तथा किसी को शक नही हो इसलिए मृतक सुभाष यादव के परिजनो के साथ मृतक सुभाष यादव की तलाश में सहयोग करना प्रारम्भ कर दिया। जिस पर मुल्जिम विकान्त को बाद तफ्तीश गिरफ्तार कर मुल्जिम की निशादेही से रोड न0 6 विश्वकर्मा जयपुर के पिछे नाले व जंगल में मृतक की लाश की तलाश कर झाडीयो के बिच से मृतक की लाश के क्षत विक्षत धड व सिर अलग अलग जगह से बरामद करने में तथा वारदात में प्रयुक्त पत्थर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। तथा प्रकरण में अभियुक्त से तफ्तीश व पुछताछ जारी है।
प्राप्त सफलता :- घटित टीम द्वारा तुरन्त व लगातार कार्यवाही करते हुए तकनिकी सहयोग व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संधिग्द आरोपी विकान्त की तलाश कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार करने व जंगल से मृतक सुभाष यादव की क्षत विक्षत लाश बारामद करने में सफलता प्राप्त की है।
श्री विक्रांत कुमार पुत्र श्री अनिल कुमार जाति पासी उम्र 21 साल निवासी गांव औंरगाबाद, तहसील व थाना मुसाफिरखाना जिला अमेठी उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार प्लाट संख्या ए-4, प्रेम नगर विस्तार, रोड नंबर 17 विश्वकर्मा थाना विश्वकर्मा जिला जयपुर पश्चिम ।