जयपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले विद्यापीठ सीनियर सैण्डरी एवं ओएसीस पब्लिक स्कूल चौमूं में मंगलवार को उत्कृष्ट – 2022 वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह (Annual Festival and Farewell Ceremony) कार्यक्रम बडी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमजेएफ गु्प के चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी एवं मुख्य अतिथि एमजेएफ वेटेनरी कॉलेज प्रोफेसर आरएन कच्छावा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रजवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम (Annual Festival) में विद्यार्थियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural program) में राजस्थानी, गुजराती, एकल नृत्य, एकल गायन, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुतिया देकर बच्चो को झुमने पर मजबूर कर दिया। संस्था चैयरपर्सन एव अतिथियो ने उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यार्थियो एवं अनुशासन रखने वाले विद्यार्थियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया। इसके बाद कक्षा 12 की हिंदी मिडियम एवं कक्षा 10 की अंग्रेजी मिडियम के विद्यार्थियो को जुनियर विद्यार्थियो द्वारा रक्षा सूत्र एवं तिलक लगाकर अभिवादन कर विदाई दी।
इस अवसर पर संस्था चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियो को बताया कि शिक्षा विकास की आधारशिला होती है। माता-पिता द्वारा बच्चों को शिक्षा देने का कार्य बचपन से प्रारंभ किया जाता है। बच्चो को समय का सदउपयोग करना चाहिए। जिसके द्वारा विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक तथा बौद्धिक स्तर पर विकास होता रहता है। आज के बच्चे देश के आने वाले कल का भविष्य हैं। विद्यार्थी अपनी कलम से अपना व देश का भविष्य लिखते है। उनकी प्रतिभाओं के प्रदर्शन से वे कल देश का मान बढ़ाएंगे। कार्यक्रम (Annual Festival) के अंत में चैयरपर्सन सैनी ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले विद्यापीठ की स्थापना संस्था अध्यक्ष संत सुवालाल तंवर एवं गुरूजी हरिकिशन सैनी ने सन् 1994 में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय से की। विद्यालय को इस मुकाम में पहुंचाने के लिए एमजेएफ गु्प (MJF Group) के चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी व इनके परिजनों व मित्रों का महत्व पूर्ण योग्दान रहा है।
इन्होने इस विद्यालय को नन्हे पौधे की तरह सिंच-सिच कर एक वट वृक्ष का रूप दिया है। जिसमें शिक्षा, हॉस्पिटल, पशु चिकित्सा, आयुर्वेद, एमजेएफ सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं ओएसीस पब्लिक स्कूल इत्यादि संस्थाए संचालित कर उन्नति की और कदम बढा रही है। मंच का संचालन विजय शर्मा ने किया। अन्त में डॉ संगीता सैनी ने आए हुए अतिथियो एवं आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्राचार्य राजकुमार शर्मा, महेश कुमार सैनी, कामना सैनी, मंजू सैनी , विनोद कुमार सैनी, रमेश गुर्जर, सुरेन्द्र कुमावत, राजेश गोदावरा, मधुबाला सैनी, सुमन कुमावत, सरिता कुमावत, बबीता कुमावत, तमन्ना वशिष्ठ, अर्पणा कुमावत, सुनिता कुमावत मोनिका जांगिड सहित विद्यार्थिण एवं अभिवाहक गण मौजूद थे।