जयपुर। चौमूं थाना क्षेत्र (Chomu Police Station) में करीब 300 करोड़ रुपयो की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपियों ने ग्राहको से अपनी कम्पनी मे रुपये निवेश करवाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी करीब एक दर्जन मुकदमो मे वांछित चल रहा है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि मुल्जिम ब्रजमोहन सैनी ने अपने अन्य सहयोगी आसाम निवासी कमल टिबरीवाल के साथ मिलकर दिनांक 02-06-2017 को अपनी कम्पनी टिब्बरीवाल सैनी मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड को पंजीकृत करवाया और कम्पनी का कार्यालय जी-2 परमहंस कॉलोनी मुरलीपुरा में खोला गया जिसका डायरेक्टर स्वयं ब्रजमोहन सैनी था।
कुछ दिनो पश्चात् ही बृजमोहन सैनी ने कमल टिबरीवाल की अपने चचेरे भाई अशोक कुमार सैनी को डायरेक्टर बना लिया व कम्पनी का नाम बदलकर डेली डायमण्ड मार्केटिंग प्रा. लि. रख लिया। मुल्जिम ब्रजमोहन सैनी व उसके सगे भाई राजमोहन सैनी ने अपनी कम्पनी डेली डायमंड मार्केटिंग प्रा. लि. के प्लान के बारे मे ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के 3000, 6000 11000, 21000, 51000, 1,05,000 के प्लान बताये व ग्राहको को गोल्ड, ज्वैलरी व कमीशन मिलने के बारे मे आश्वासन दिया गया।
मुल्जिम ब्रजमोहन सैनी व उसके भाई राजमोहन सैनी ने ग्राहकों से कम्पनी में करोडो रूपये निवेश करवाकर डायमण्ड व गोल्ड ज्वैलरी तथा हर महिने लगाये हुई पूंजी का 10 प्रतिशत 10 माह की किश्तों में देने का आश्वासन देकर हजारों ग्राहको के करोडो रूपये अपने बैंक खातों में जमा कराये व नगद भी प्राप्त किये और दिसम्बर 2018 में अपना ऑफिस बंद करके फरार हो गये। जिनके खिलाफ चौमूं थाने पर धोखाधड़ी (Fraud) के मामले दर्ज है।
परिजनों के साथ मिलकर धोखाधडी (Fraud) के प्रार्थी व पुलिस टीम पर हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई:
उक्त मुल्जिमान की चौमू में उपस्थिति की विश्वसनीय सूचना पर पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो मुल्जिमान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर धोखाधडी (Fraud) के प्रार्थी व पुलिस टीम पर हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई व मौके से फरार हो गये जिसके संबंध में चौमू थाने पर मुकदमा दर्ज है जिनमे भी मुल्जिम फरार चल रहा था।
सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिहं निर्वाण के नेतृत्व में चौमूं थानाधिकारी हेमराज मूंड की टीम ने पुख्ता सुचना संकलित कर कल दिनांक 14-03-2022 को मुल्जिम राजमोहन सैनी निवासी न्यू कॉलोनी वीर हनुमानजी का रास्ता रींगस रोड चौमू को डिटेन कर पूछताछ व तफ्तीश की गई। तफ्तीश से मुल्जिम के खिलाफ जुर्म साबित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी कम्पनी को बंद कर पिछले 3 साल से फरारी काट रहा था।मुल्जिम बृजमोहन सैनी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। मुल्जिम राजमोहन सैनी से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है व संबंधित थानो से आपराधिक रिकार्ड मालूम किया जा रहा है।