UEM तकनीकी बोनांजा-2022: जिले की शीर्ष विद्यालयों के बीच अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन; बाल विश्व भारती स्कूल को मिला चैंपियन स्कूल का खिताब

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर/कोलकाता द्वारा  जिले के शीर्ष विद्यालयों के बीच सबसे बड़ी अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता - CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) (UEM Technical Bonanza-2022) का आयोजन किया गया।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर/कोलकाता द्वारा जिले के शीर्ष विद्यालयों के बीच सबसे बड़ी अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) (UEM Technical Bonanza-2022) का आयोजन किया गया।

जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर/कोलकाता द्वारा आज साइंस पार्क, शास्त्री नगर जयपुर (Jaipur) में जिले के शीर्ष विद्यालयों के बीच सबसे बड़ी अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) (UEM Technical Bonanza-2022) का आयोजन किया गया।

यूनिवर्सिटी के अधिकारी कृशानु बनर्जी, रविंद्र मांजू व सुमन चक्रबर्ती ने बताया कि अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता- CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) (UEM Technical Bonanza-2022) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर के वाईस चांसलर प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी, डीन अकादमिक- प्रो डॉ अनिरुद्ध मुख़र्जी, रजिस्ट्रार प्रो डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता -CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) (UEM Technical Bonanza-2022) में बाल विश्व भारती स्कूल, पारीक पब्लिक स्कूल, मयूर कन्वेंट स्कूल, जमना विद्यापीठ , राजकीय विद्यालय द्वारकापुरी , GSS वाटर वर्क्स , स्मार्टस किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल , राज श्री पब्लिक स्कूल , सेंट एंसलम पिंक सिटी स्कूल , राघव वर्ल्ड स्कूल चौमू सहित जयपुर के सभी टॉप स्कूलों से विज्ञान के छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर/ कोलकाता द्वारा बाल विश्व भारती स्कूल (Bal Visva Bharati School) को अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) (UEM Technical Bonanza-2022) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर चैंपियन स्कूल व जमना विद्यापीठ को उपविजेता स्कूल वर्ष 2022 का ख़िताब देकर पुरस्कृत किया गया।

अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा-2022) (UEM Technical Bonanza-2022) कार्यक्रम में विद्यार्थी 6 स्पर्धाओं 1. NIRMANA – विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता – कक्षा 9 से 12, 2. तकनीक – ड्राइंग प्रतियोगिता – कक्षा 8 से 12 तक, 3. पाइथागोरस स्टार – मैथ्स टेस्ट – कक्षा 9 और 10, 4. PYTHAGORAS PRO – मैथ्स टेस्ट – कक्षा 11 और 12, 5. बायो ब्रिलियंस – बायोलॉजी के कक्षा 11 से 12 व 6. G K प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

उपरोक्त प्रत्येक कार्यक्रम (UEM Technical Bonanza-2022) के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर की और से नकद पुरस्कार के साथ साथ योग्यता प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथिओं का यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। तकनिकी बोनन्जा कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के प्रो आशुतोष गौतम, महेश जाट, बाबूलाल शर्मा, विष्णु जगाका, शशि कुमार, विकाश धनेतिया के साथ साथ विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *