
जयपुर। चौमूं थाना क्षेत्र (Chomu Police Station) के टाटियावास टोल प्लाजा (Tatiyawas Toll Plaza) पर एक अजीब हादसा हो गया। हादसे के बाद पूरे टोल पर अफरा तफरी को माहौल हो गया।
जानकारी के अनुसार टाटियावास टोल प्लाजा पर पुलिस (Police) नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कार रुकवाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान गाडी चल पड़ी और हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) अर्जुन मीणा गाडी के बोनट पर आ गए थोड़ी दूर आकर कार चालक ने गाडी रोकी और ड्राइवर सीट से उतर कर कार के पीछे से आगे की तरफ दौड़ गया। उधर हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) भी चालक को पकड़ने के लिए पीछे दौड़े और थोड़ी देर में चालक को पकड़ लाए।


ये पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरी घटना का पता लगाया जा सकता है।
थानाधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि टोल पर कोई ख़ास बात नहीं थी। रात को नाकाबंदी कर रहे थे। गाडी को चेक करना था। गाडी रुक गई। रुकते ही गाडी कैसे चली वो कह रहा है गाडी हड़बड़ाहट में चल गई ऐसा ड्राइवर ने बताया है।
हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) ने बताया कि इनका बच्चा झालावाड़ से सीकर के लिए निकला लेकिन पंहुचा नहीं है। हम तो टेंशन में है। बच्चे को ढूंढ़ने जा रहे है। कॉन्स्टेबल ने मानवीय पहलू देखा। गाडी के कागज़ नहीं थे तो गाडी का चालान कर दिया । कॉन्स्टेबल (Head Constable) ने कहा कि मेरी नजर में कोई अपराध नहीं बनता है। मै कोई रिपोर्ट नहीं देना चाहता। मैंने तस्दीक कर लिया है। ये कोई गलत आदमी नहीं है।