जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Police Station Chomu) ने अवैध शराब (Illegal Liquor) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अल्टो कार से अवैध देशी शराब की कुल 17 पेटियां जब्त की है। पुलिस (Police) ने शराब का परिवहन करते हुए दो व्यक्तियों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 60,000/- रूपये बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि चौमूं पुलिस के एएसआई रामलाल को अवैध शराब बेचने वालो की मुखबीर से इत्तला मिली। इस पर भोजलावा कट एन. एच. 52 पर दो शख्सों को अवैध देशी शराब (Illegal Liquor) का परिवहन करते हुये पाया।
पुलिस ने अर्जून सिहं निवासी 264 लक्ष्मी नगर निवारू रोड थाना झोटवाडा जिला जयपुर व राजीव कुमार निवासी गोविन्द नगर कॉलोनी पानी की टंकी के पास थाना करधनी जिला जयपुर (Jaipur) को रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी शराब (Illegal Liquor) की कुल 17 पेटिया जिनमें विभिन्न प्रकार के कुल 816 देशी पव्वे जब्त किये है व आरोपियों द्वारा अवैध शराब के परिवहन में काम मे ली गई कार मारुती सुजुकी अल्टो 800 जब्त की है। पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी है।