Illegal Liquor पर कार्यवाही: 50 लाख रुपयों की कीमत की 806 अवैध शराब की पेटियां जब्त; पानी की बोतलों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब

कोटपूतली थाना पुलिस ने एक ट्रक से 806 अवैध शराब (Illegal Liquor) की पेटियां जब्त की है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 50 लाख रुपयों के करीब बताई जा रही है।
कोटपूतली थाना पुलिस ने एक ट्रक से 806 अवैध शराब (Illegal Liquor) की पेटियां जब्त की है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 50 लाख रुपयों के करीब बताई जा रही है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कोटपूतली थाना (Kotputli Police Station) पुलिस ने एक ट्रक से 806 अवैध शराब (Illegal Liquor) की पेटियां जब्त की है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 50 लाख रुपयों के करीब बताई जा रही है। जब्त अवैध शराब (Illegal Liquor) ट्रक में एक्वाफिना पानी की बोतलों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही थी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 25.08.21 को थानाधिकारी दिलीपसिंह को सूचना मिली कि बहरोड़ की तरफ से हरियाणा नम्बर का एक ट्रक जो जयपुर की तरफ जा रहा है उसमे शराब (Illegal Liquor) से भरी हुई है। उक्त सूचना पर कोटपूतली थानाधिकारी दिलीप सिंह मय जाप्ता के कोटपूतली (Kotputli) कट पर पहुंच कर नाकाबन्दी की। रात को करीब 2.05 ए. एम. पर बहरोड़ (Bahrod) की तरफ से ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रूकवाने के प्रयास किये गये। लेकिन ट्रक चालक ट्रक को जानबुझ कर भगा ले गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) ने पीछा करते हुए ट्रक के बगल में जाकर चालक को बार-बार आवाज देकर रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक ने ट्रक को नहीं रोका। ट्रक चालक कल्याणपुरा पुलिया के नीचे सर्विस रोड़ की तरफ जाकर ट्रक को रोककर रोड़ के पास ही बाजरे के खेतों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बाजरे के खेतों में ट्रक चालक की काफी तलाश की गई लेकिन रात्रि व अंधेरा होने व खेतों में बाजरे की बड़ी फसल होने से काफी प्रयासों के बावजूद भी चालक नहीं मिल सका।

उन्होंने बताया कि ट्रक को चैक किया गया तो तिरपाल लगा हुआ था तथा रस्सीयों से बंधा हुआ था । तिरपाल को हटा कर देखा तो ट्रक में पानी की प्लास्टिक की बोतले भरी हुई मिली तथा उक्त बोतलों के नीचे चैक किया गया तो शराब (Illegal Liquor) के कार्टून भरे हुए दिखाई दिये। ट्रक में अधिक मात्रा में शराब भरी हुई होने व रात्रि एवं अधिक अंधेरा होने के कारण घटना स्थल पर कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं होने पर ट्रक को थाने लाया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक को चैक किया गया तो तिरपाल लगा हुआ था तथा रस्सीयों से बंधा हुआ था । तिरपाल को हटा कर देखा तो ट्रक में पानी की प्लास्टिक की बोतले भरी हुई मिली तथा उक्त बोतलों के नीचे चैक किया गया तो शराब (Illegal Liquor) के कार्टून भरे हुए दिखाई दिये। ट्रक में अधिक मात्रा में शराब भरी हुई होने व रात्रि एवं अधिक अंधेरा होने के कारण घटना स्थल पर कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं होने पर ट्रक को थाने लाया गया। ट्रक को चैक किया गया तो राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब (English Wine) के भिन्न भिन्न मार्का के कुल 806 कार्टून भरे हुऐ मिले। जिन्हे जब्त करआबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने तस्करी (Smuggling) के आरोपी चालक व वाहन स्वामी को दस्तयाब करने हेतु टीम गठित कर दी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक व वाहन स्वामी को उक्त प्रकरण में जल्द गिरफ्तार कर खुलासा किया जावेगा कि उक्त अवैध शराब (Illegal Liquor) कहां, किस स्थान से भरी गई है और किस स्थान पर किसके पास ले जाई जा रही थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *