सब्जी के ठेले की आड में स्मैक का कारोबार!, मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण पुलिस के चंदवाजी थाना पुलिस (Police) ने सब्जी के ठेले की आड़ में स्मैक (Smaik) बेचते दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस के चंदवाजी थाना पुलिस (Police) ने सब्जी के ठेले की आड़ में स्मैक (Smaik) बेचते दो लोगो को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस के चंदवाजी थाना (Chandwaji Police Station) पुलिस (Police) ने सब्जी के ठेले की आड़ में स्मैक (Smaik) बेचने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेडिकल यूनिवर्सिटी (Medical University) के पास सब्जी के ठेले की आड़ में इन दोनों को स्मैक (Smaik) बेचते गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव व लाखन सिंह मीणा वृताधिकारी वृत जमवारामगढ (Jamwaramgarh) के निर्देशन में चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में टीम गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया गया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने ने बताया कि शुक्रवार शाम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जयपुर से दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निम्स यूनिवर्सिटी (NIMS University) के पास चन्दवाजी से जुगलपुरा जाने वाली रोड पर सब्जी के ठेले की आड़ में एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक (Smaik) की पुडिया बनाकर ग्राहकों को बेच रहा है। सूचना पर थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी, मुख्य आरक्षी विरेन्द्र कुमार एवं आरक्षी पृथ्वीराज व अशोक कुमार की टीम गठित कर मौके पर कार्यवाही के लिये भेजा गया।

टीम ने सावधानी पूर्वक संदिग्ध सब्जी के ठेले के पास जाकर देखा तो अभियुक्त मनोज कुमार नायक (18) पुत्र मंगल राम निवासी जुगलपुरा अपने ग्राहक उम्मेद खान (18) पुत्र इकराम खान निवासी अचरोल को अवैध मादक पदार्थ स्मैक (Smaik) की पुडिया बेच रहा था जिस पर दोनों को मौके से पुलिस टीम ने धर दबोचा।

ग्राहक उम्मेद खान के कब्जे से 01.80 ग्राम स्मैक जबकि मनोज कुमार नायक की तलाशी में उसके कब्जे से 03.00 ग्राम स्मैक (Smaik) मिली। मौके से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस की अग्रिम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ (Govindgarh) द्वारा किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *