जयपुर। चौमूं के मोरीजा रोड पर आज सुबह एक चलते ट्रक में आग (Truck Fire) लग गई। आग लगते ही आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।
आग की सूचना मिलते ही दमकल भी मौके पर पहुंची और आग (Fire) पर काबू पाने के प्रयास किए गए।
कार्यवाहक अग्निशमन अधिकारी अर्जुन गुर्जर ने बताया कि अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक के बिजली के तारो के सम्पर्क में आने से आग (Fire) लग गई। आग में लाखो रुपयों सामान जलकर राख हो गया। हालाँकि नुकसान का वास्तविक आंकलन अभी नहीं लग पाया है। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की सहायता से आग (Fire) पर काबू पाया गया।
HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
आग लगने के सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्तिथि स्तिथि को नियंत्रण में लिया। आग (Fire) लगने के कारणों की जांच जारी है।