
जयपुर। चौमूं के गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 स्थित तातेड़ा मोड़ के पास एक चलती कार में अज्ञात कारणों के चलते आग (Fire) लग गई। आग लगने के समय कार (Car Fire) में केवल चालक ही सवार था। आग लगते ही चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी लगते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सावधानीपूर्वक निकलवाने में लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को इसकी सूचना दी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए

AD
घटना की जानकारी लगते ही चौमूं से दो दमकल मौके के लिए रवाना की गई। जानकारी के अनुसार कार गैस से संचालित बाते जा रही है। मौके पर आग (Fire) बुझाने के प्रयास जारी है।