चौपहिया वाहन चोर गैंग: मुख्य आरोपी सहित तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक दर्जन वारदातों का हुआ खुलासा

वैशाली नगर थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चोरों की गैंग (Thief Gang) के मुख्य आरोपी सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वैशाली नगर थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चोरों की गैंग (Thief Gang) के मुख्य आरोपी सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस (Vaishali Nagar Police Station) ने चौपहिया वाहन चोरों की गैंग (Thief Gang) के मुख्य आरोपी सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने अपराधियों से सेन्ट्रो कार व मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में अपराधियों से एक दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि वैशाली नगर थानाधिकारी हीरालाल पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा वाहन चोरों (Thief Gang) की विशेष निगरानी करवाई गई। विशेष निगरानी के दौरान कानि0 सुरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस थाना बजाजनगर (Bajajnagar Police Station) में मूर्ति चोरी मे लिप्त रहे रैणी अलवर क्षेत्र के आरोपी लोकेन्द्र सिंह व लालचन्द जिला पश्चिम में वाहन चोरी की वारदाते कर रहे है कि आसूचना का संकलन कर सेन्ट्रो कार व अन्य वाहन चुराये जाने की तस्दीक कर आरोपी लोकेन्द्र सिंह उर्फ कालू पुत्र भूपेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष जाति राजपूत निवासी गांव खड़कपुर थाना रैणी जिला अलवर राजस्थान (Rajasthan) को राउण्डअप किया गया। आरोपी लोकेन्द्र सिंह उर्फ कालू पुलिस थाना रैणी (Raini Police Station) जिला अलवर (Alwar) राजस्थान का एचएस है जिसके विरुद्ध चोरी (Theft) व अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के 15 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि आरोपी लोकेन्द्र सिंह उर्फ कालू से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ से करने पर बताया कि वह अपने साथियों हेतराम बैरवा व अमित मीणा व लालचन्द्र के साथ पुलिस थाना वैशाली नगर क्षेत्र से एक सेन्ट्रो कार, एक मोटर साईकिल, एक पिकअप पुलिस थाना क्षेत्र झोटवाडा से एक सेन्ट्रो कार तथा पुलिस थाना करधनी से एक पिकअप चोरी (Thief Gang) करना स्वीकार किया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार गहन पूछताछ कर लोकेन्द्र सिह की सूचना पर उसके दो और साथी हेतराम बैरवा दौराने जाँच परिवादिया ना तो बयान हेतु उपस्थित आयी तथा ना ही कोई गवाह व सबूत पेश किया ।

जिस पर उक्त परिवाद को सीन फाईल करवाया गया। व अमित मीणा को भी गिरफ्तार कर इस गैंग द्वारा चुराई गयी एक मोटर साईकिल एक सेन्ट्रो कार बरामद की जी चुकी है। इस गैंग (Thief Gang) का एक अपराधी लालचन्द बैरवा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। इस गैंग (Thief Gang) से शहर में घटित अन्य वाहन चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है। गिरफ्तार अपराधियो से गहन पूछताछ जारी है।

अपराधी लालचन्द का रिश्तेदार हेतराम बैरवा जो खो नागोरियान क्षेत्र मे कमरा किराया लेकर रहता है। जो रात में ओला कैब चलाता है। आरोपी लोकेन्द्र सिह उसके साथी लालचन्द व अमित मीना उसके पास आकर हेतराम बैरवा की ओला कार को वाहनों की रैकी मे काम लेते हैं तथा चुराये हुए वाहनों को नाकाबन्दी से बचाव हेतु हेतराम बैरवा के किराये के मकान के आसपास वाहन की नम्बर प्लेट खोलकर या दूसरी नम्बर प्लेट लगाकर खड़ी कर देते है बाद में वाहनों को शहर से निकाल लेते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *