
जयपुर। शाहपुरा थाना पुलिस (Shahpura Police Station) ने छापुडा खुर्द गांव में कल रात्रि बर्थडे पार्टी में फायरिंग (Firing) कर दशहत फैलाने वाले तीन अभियुक्तो को 12 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक केटीएम पावर बाईक सहित दो मोटरसाईकिल, एक देशी कट्टा मय कारतूस के बरामद की है। पुलिस की पूछताछ जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police Jaipur Rural) शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि छापुड़ा खुर्द थाना शाहपुरा निवासी परिवादी अशोक कुमार ने रिपोर्ट दी की दिनांक 15/11/21 को मेरे घर पर मेरे भाई का जन्म दिन मना रहे थे और डी जे बजा रहे थे। उस समय बदमाश डी. जे के पास पहुंचे और डीजे वाले को गाना लगाने के लिए कहा तो डीजे वाले ने गाना लगाने से मना कर दिया तो उक्त बदमाशों ने फायरिंग (Firing) कर दी। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।


उन्होंने बताया कि कोटपूतली वृत्ताधिकारी दिनेश यादव, शाहपुरा वृत्ताधिकारी सुरेन्द्र कृष्णियां, शाहपुरा थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह व भाबरू थानाधिकारी अतर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम में शामिल सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना कारित करने वाले मुल्जिमानों को नामजद कर मुल्जिमानों संदीप निवासी पहाडी थाना बहरोड जिला अलवर, गुलशन मीणा निवासी छापुडा कलां थाना शाहपुरा जिला जयपुर व संजय जाट निवासी नींझर थाना शाहपुरा जिला जयपुर को 12 घण्टो में ही गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त संदीप उर्फ कटरा के अलग अलग थानों में डकैती, लूट, जानलेवा हमला, नकबजनी, चोरी एवं आर्म्स एक्ट सहित गंभीर प्रवृति के अनेक प्रकरण दर्ज हैं।