युवाओं की पहल: युवाओं ने छुट्टी का किया ऐसा उपयोग, ग्रामीणों से खूब लूटी वाह वाही!

रविवार की छुट्टी का उपयोग करते हुए दीपावली (Diwali) पर्व (Festival) के उल्लास में गाँव के युवाओं (Youth) द्वारा सफाई (Cleanliness) अभियान चलाया गया।
रविवार की छुट्टी का उपयोग करते हुए दीपावली (Diwali) पर्व (Festival) के उल्लास में गाँव के युवाओं (Youth) द्वारा सफाई (Cleanliness) अभियान चलाया गया।

जयपुर। चौमूं उपखण्ड के ग्राम गोविंदगढ़ कस्बे के पास स्थित ग्राम मलिकपुर तोरण के युवाओं (Youth) ने रविवार को ऐसा काम किया की पूरे गाँव में युवाओं (Youth)की खूब वाह वाही हुई। ग्रामीणों ने युवाओं की इस पहल (Initiative of The Youth) की जमकर प्रशंसा की। गाँव के इन युवाओ का यह कार्य स्थानीय युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि सभी युवाओं (Youth) के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित होगा।

दरअसल रविवार की छुट्टी का उपयोग करते हुए दीपावली (Diwali) पर्व (Festival) के उल्लास में गाँव के युवाओं (Youth) द्वारा सफाई (Cleanliness) अभियान चलाया गया। गाँव के सक्रिय कार्यकर्ता प्रवीण दाधीच की पहल पर गाँव के सरपंच (Sarpanch) को अवगत कराते हुए बहुत से युवाओं (Youth) द्वारा श्रमदान किया गया l इस बाबत गाँव के सदस्यों का विभिन्न रूप से सहयोग भी किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जहाँ गाँव के सदस्य नंद किशोर पारीक व अर्जुन यादव द्वारा सभी को चाय /दूध पिलाकर थकान दूर की गयी। वहीं दिनेश यादव ने समोसे खिलाकर उत्साह वर्धन किया। गाँव के सदस्य भींवा राम यादव स्वंय ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आये और कचरे के निस्तारण में अपनी अहम भूमिका निभाई l

इस संबंध में प्रवीण दाधीच से बात करने पर उन्होंने मलिकपुर गाँव के युवाओं की जमकर तारीफ की साथ ही बताया गया कि जो युवा गाँव के विकास में विशेष योगदान देंगे उनका आने वाली शिव रात्रि (Shiv Ratri) के मेले में भव्य स्वागत व सम्मान किया जायेगा। साथ ही यह मुहिम जारी रखने का वादा भी किया गया।

इस मौके पर गाँव के रतन लाल अग्रवाल, दिनेश कुमावत, अमर चंद पुजारी, जीतेंद्र केसोट, रतन सेन आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

One thought on “युवाओं की पहल: युवाओं ने छुट्टी का किया ऐसा उपयोग, ग्रामीणों से खूब लूटी वाह वाही!

  1. बहुत ही सराहनीय कार्य हम इसकी दिल से प्रशंसा करते हैं और आप सब के उज्जवल और प्रबल भविष्य के भगवान से कामना करते हैं आगे भी आप ऐसे कार्य करते रहो यही कामना करते हैं
    हम भी ऐसे कार्य के लिए हमेशा तैयार रहते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *