Karwa Chauth Moonrise 2021: करवा चौथ पर कब होगा चंद्रोदय, जाने कब है शुभ मुहूर्त

Karwa Chauth Moonrise 2021: करवा चौथ पर कब होगा चंद्रोदय, जाने कब है शुभ मुहूर्त
Karwa Chauth Moonrise 2021: करवा चौथ पर कब होगा चंद्रोदय, जाने कब है शुभ मुहूर्त

भारतीय संस्कृति में करवा चौथ के व्रत (Karwa Chauth Vrat) को एक प्रमुख स्थान दिया गया है। कार्तिक कृष्ण पक्ष में नवरात्रि और शरद पूर्णिमा (Purnima) के बाद आने वाले व्रतों में करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत प्रमुख हैं। करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है। यानी दिन भर बिना पानी पिए व्रत रखती हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस दिन महिलाओं द्वारा पौराणिक रीति रिवाज के साथ उपवास किया जाता है। कहीं-कहीं करवा चौथ (Karwa Chauth) सुबह सर्योदय से पहले सरगी खाने की भी परंपरा है। सरगी सुबह सवेरे खा ली जाती है। इसके बाद व्रत की कथा पढ़ी जाती है और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है।

करवा चौथ (Karwa Chauth) की रात सबसे ज्यादा इंतजार चंद्रमा करवाता है। व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाओं की नजर आसमान की ओर ही रहती है। ये व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पूरा होता है। इसलिए चांद निकलने का व्रत रखने वाली सभी महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है।

हनुमान मंदिर के महंत पं. कैलाश शर्मा ने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को पड़ने वाला संकष्ठी श्री गणेश करक चतुर्थी व्रत ,जिसे करवा चौथ व्रत भी कहा जाता है। इस वर्ष 24 अक्टूबर रविवार को करवा चौथ (Karwa Chauth Date 24 October ) मनाई जाएगी । पति की दीर्घायुष्य, यश-कीर्ति और सौभाग्य वृद्धि के निम्मित किया जाने वाला यह प्रसिद्ध व्रत 24 अक्टूबर रविवार को रहेंगा। चंद्रोदय समय रात में लगभग 8:15 बजे होगा। लेकिन अलग-अलग स्थानों के हिसाब से चंद्रोदय का समय भी अलग होता है।

करवा चौथ को चंद्र दर्शन (Karwa Chauth Moonrise) 8:15 बजे होगा:

चंद्रोदय समय रात में लगभग 8:15 बजे होगा। चंद्रोदय के बाद नंगी आंखों से चंद्रमा दिखाई पड़ने पर अर्घ्य देकर परम्परागत तरीके से इस व्रत पर्व को मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर (Karwa Chauth 24 October 2021) को रखा जाएगा। चतुर्थी तिथि का आरंभ 24 अक्टूबर को रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट पर होगा और समापन 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर होगा। करवा चौथ व्रत का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth Shubh Muhurat) 24 अक्टूबर शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट के बीच बन रहा है।

चंद्रोदय का समय:

दिल्ली – 08 बजकर 08 मिनट
मुंबई – 08 बजकर 47 मिनट
कोलकाता- 07 बजकर 36 मिनट
मथुरा – 08 बजकर 08 मिनट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *