Patwari Recruitment Exam 2021 Dummy Paper: पटवारी परीक्षा के डमी पेपर उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार, 10-10 लाख रूपये में डमी पेपर उपलब्ध कराने का किया था सौदा

चंदवाजी थाना पुलिस ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के डमी पेपर (Dummy Paper) उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चंदवाजी थाना पुलिस ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के डमी पेपर (Dummy Paper) उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस के चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 (Patwari Recruitment Exam 2021) के डमी पेपर (Dummy Paper) उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने पटवारी परीक्षा के डमी पेपर (Dummy Paper) 10-10 लाख रूपये में उपलब्ध कराने का सौदा किया था। पुलिस की अग्रिम पूछताछ जारी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर (District Superintendent of Police) ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 23.10.21 को विराटनगर (Viratnagar) निवासी पीड़ित रूपेश गुर्जर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवायी कि पराक्रम डिफेन्स एकेडमी (Prakram Defense Academy) के संचालक द्वारा पटवारी परीक्षा (Patwari Exam) के दौरान परीक्षा से पूर्व पेपर देने का झांसा देकर प्रत्येक अभ्यार्थी से दस-दस लाख रूपये में सौदा तय कर चार लाख रूपये अग्रिम राशि ले ली ।

शेष राशि के चैक व अभ्यार्थियों के मूल दस्तावेज ले लिये तथा अभ्यार्थियों को परीक्षा (Exam) से पूर्व नकली पेपर (Dummy Paper) दे दिये जिनमें से परीक्षा में एक भी प्रश्न नहीं आया। संचालक द्वारा नकली पेपर देकर धोखाधडी कर ठगी (Cheating) कर ली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि जमवारामगढ वृताधिकारी लाखन सिंह मीणा के निर्देशन में चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

गठित टीम ने मुखबिरों एवं साईबर तकनीकी का प्रयोग कर अभियुक्त प्रवीण गुर्जर निवासी सुन्दरपुरा थाना चन्दवाजी जिला जयपुर (Jaipur) की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त द्वारा फर्जी पेपर (Dummy Paper) उपलब्ध करवाकर नगद राशि लेकर धोखधड़ी (Cheated) की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *