Naagin 6 Promo Release: क्या इच्छाधारी नागिन वर्सेज इच्छाधारी वाइरस, फैंस कर रहे ट्रोल!

बहुचर्चित सीरियल नागिन 6 (Naagin 6) के एक और प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।
बहुचर्चित सीरियल नागिन 6 (Naagin 6) के एक और प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बहुचर्चित सीरियल नागिन 6 (Naagin 6) के एक और प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। लेकिन इस प्रोमो में भी नागिन कौन होगी यह साफ़ नहीं किया गया है। जब से इस प्रोमो को रिलीज़ किया गया शो को लेकर कई तरह की बाते भी उठ रही है। इस बार नागिन 6 की कहानी कोरोना (Covid) महामारी पर फोकस रहेगी और नागिन (Naagin) को एक वायरस से लड़ना होगा जो विश्व के मौजूदा हालात के लेकर हो सकती है। इस शो को जरिए अबकी बार एकता कपूर ने महामारी पर ही फोकस किया लगता है।

कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल के प्रोमो को चैनल ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया। इसको शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, “देश की रक्षा करने के लिए, जहर बनकर जहर को ही खत्म करने आ रही है नागिन, फिर एक बार नागिन!”

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रोमो ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। पोस्ट होने के बाद से प्रोमो पर जमकर कमैंट्स आ रहे है। शो को लेकर यूज़र्स मजाक उड़ा रहे है। एक फैन ने लिखा है ‘ राइटर के दिमाग को शत शत प्रणाम ‘। एक यूज़र ने लिखा है ‘कलर्स वाले बचाएंगे कोरोना से ‘ । एक यूजर ने लिखा ‘ मैं इसे देखने के बाद मेरी आँखे दान करना चाहूंगा’ । एक ने लिखा है ‘नागिन वाइरस से लड़ नहीं पाएगी, वो मर जायेगी फिर नया सीजन आएगा’ ।

इस प्रोमो पर जहां फैन्स खूब कमेंट साथ कयास भी लगाए जा रहे है कि नागिन (Naagin 6) कौन होगी। कोई अलिशा पंवार, रिद्धिमा पंडित, दिव्यांका त्रिपाठी बता रहे है तो कोई निया शर्मा का नाम ले रहा है। जबकि कोई रुबीना का नाम ले रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस शो को ट्रोल कर रहे हैं।

प्रोमो की शुरुआत एक पड़ोसी देश द्वारा जैविक हथियार का उपयोग करके देश पर हमला करने के साथ होती है। इसका समाधान खोजने के लिए वैज्ञानिक, साधु-संतों और भिक्षुओं को एक साथ लाते हैं और इसके बाद नागिन (Naagin 6) को पेश किया जाता है। जैविक हथियारों का प्रयोग वर्तमान परिस्तिथियों को देखते हुए दिलचस्प लग रहा है । लेकिन इस वाइरस के इलाज के लिए नागिन का उपयोग करना दिमाग का दही कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *