नगरपालिका में कांग्रेस बोर्ड का एक साल: एक साल बेमिसाल कहना क्या नाइंसाफी नहीं होगी !

चौमूं नगरपालिका (Municipality) में कांग्रेस बोर्ड का एक साल पूरा होने पर लाखो रूपये खर्च कर एक साल बेमिसाल के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चौमूं नगरपालिका (Municipality) में कांग्रेस बोर्ड का एक साल पूरा होने पर लाखो रूपये खर्च कर एक साल बेमिसाल के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जयपुर। चौमूं नगरपालिका (Municipality) में कांग्रेस (Congress) बोर्ड का एक साल पूरा होने पर लाखो रूपये खर्च कर एक साल बेमिसाल के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं सहित चेयरमैन ने भी चौमूं के विकास के बढ़चढ़कर दावे किए।

चेयरमैन (Chariman) ने यहाँ विकास के दावे करते हुए कहा कि जब जीते तो हमारा लक्ष्य था हर घर के सामने सड़क पहुंचे हर घर पर नल पहुंचे। उन्होंने कहा कि 24 करोड़ रुपयों से नालियों व सड़को का निर्माण करवाया 6 करोड़ रुपयों से नलकूप एवं पाइप लाइन बिछाई गई। हर घर में नल पहुंचाने की कोशिश की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

लेकिन चेयरमैन जी ये तस्वीरें विचलित करने वाली है। यहाँ चौमूं के अंतिम छोर को तो छोडो प्रथम सिरा धोली मंडी में ही पानी नहीं आ रहा है। कैसे लोग 20 मिनिट के पानी के लिए भरी सर्दी में जुगत में लगे हुए है।

इन तस्वीरों को देखकर आने वाली गर्मियों की तस्वीर की कल्पना की जा सकती है ? मुख्य बाजार के जब ये हालात है तो अंतिम छोर के कैसे होंगे और वो भी सर्दियों में। ऐसे में एक साल बेमिसाल कहना क्या नाइंसाफी नहीं होगी !

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *