अपहरण व दुष्कर्म प्रकरण: एक साल से फरार चल रहे विधि संग संघर्षरत बालक को किया निरूद; तीन आरोपी पहले किए जा चुके है गिरफ्तार

गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण (Kidnapping) व दुष्कर्म (Rape) प्रकरण में एक साल से फरार चल रहे विधि संग संघर्षरत बालक को निरूद किया है।
गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण (Kidnapping) व दुष्कर्म (Rape) प्रकरण में एक साल से फरार चल रहे विधि संग संघर्षरत बालक को निरूद किया है।

जयपुर। गोविन्दगढ़ थाना पुलिस (Govindgarh Police Station) ने अपहरण (Kidnapping)दुष्कर्म (Rape) प्रकरण में एक साल से फरार चल रहे विधि संग संघर्षरत बालक को निरूद किया है। पुलिस (Police) ने प्रकरण में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है।

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 09.08.2020 को पीड़िता ने थाने पर एक प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया कि जगदीश बगडिया से पहले से मेरी जान पहचान थी उसका मेरे घर पर आना जाना था। एक दिन मेरे घर पर कोई मौजूद नहीं था। उस दिन जगदीश बगडिया ने मेरे साथ गलत काम किया दिनांक 06.07.2020 को दिन में 2 बजे मेरे उपर जबरदस्ती दबाव बनाकर मेरा अपहरण (Kidnapping) कर अपने साथियों के साथ दिल्ली (Delhi) लेकर चला गया। आदि इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि गोविंदगढ़ थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठीत की गई। प्रकरण में करीब एक वर्ष से फरार विधि संग संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया है। प्रकरण में बाद अनुसंधान आरोपी जगदीश बगडिया, हरलाल उर्फ हनुमान मावलिया व शिवपाल उर्फ पालाराम को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *