गिरदावर ने एक हजार रुपए में बेचा ईमान: एसीबी ने भू-अभिलेख शाखा के गिरदावर को एक हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा, पुरानी जमाबंदी की नकल देने की एवज में मांगी रिश्वत !

चौमूं तहसील में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम ने ट्रैप की कार्यवाही की।
चौमूं तहसील में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम ने ट्रैप की कार्यवाही की।

जयपुर। चौमूं तहसील में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम ने ट्रैप की कार्यवाही की। एसीबी (ACB) ने भू-अभिलेख शाखा में गिरदावर के पद पर कार्यरत गिरदावर निरंजन शेखावत को रंगे हाथो एक हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ा। गिरदावर निरंजन शेखावत ने परिवादी से ये रिश्वत की राशि पुरानी जमाबंदी की नकल देने की एवज में मांगी रिश्वत थी।

वही तहसील में एसीबी (ACB) की कार्यवाही का पता लगते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया। तहसील में मौजूद लोग कार्यवाही के बारे में जानने में उत्सुक लगे रहे। एसीबी ट्रैप की कार्यवाही निरीक्षक नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *