जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जहा से उसे पीसी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि दिनांक 05.02.2021 को गोविन्दगढ़ (Govindgarh) निवासी परिवादीया ने थाने पर रिपोर्ट पेश की कि मैं ग्राम जैतपुरा स्थित कम्पनी में वर्ष 2021 में काम कर के अपने बच्चे का पालन पोषण करती थी। मेरी कम्पनी मे मेरे साथ पींकू सौंकरिया से मेरी मोबाईल पर बातचीत होती थी। 2-3 अक्टूबर को मैनें किसी काम से छुट्टी की थी। वह मुझे कुछ दिनों से ब्लेकमेल (Rape) कर रहा था। वह कह रहा था कि मेरे पास तेरी रिकॉर्डिंग है।
मैं तुझे बदनाम कर दूंगा और काम से निकलवा दूंगा। मेने रिकार्डिंग डिलीट करने को कहा तो उसने मुझे अपने साथ चाय पीने और मिलने को कहा और मुझे चौमू बाईपास स्थित किसी होटल में लेकर गया। मुझे उसने चाय पीने को दी। चाय पीते ही मुझे हल्का सा नशा हो गया। तब पीकू ने मेरे साथ डरा धमका कर गलत काम (Rape) मेरी इच्छा के खिलाफ किया और अपने मोबाईल में मेरी अश्लील फोटो ले ली व अब मुझे ब्लेकमेल कर रहा है,आदि।
इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेन्द्र सिहं निर्वाण के नेतृत्व मे थानाधिकारी हेमराज की टीम गठित कर टीम को विशेष दिशानिर्देश दिये गये। टीम ने कल दिनांक 10-02-2022 को मुल्जिम पिंकू लाल रैगर निवासी गांव उदयपुरिया थाना सामोद जिला जयपुर (Jaipur) को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया जिसे पीसी रिमाण्ड पर लिया गया। जिससे प्रकरण में तफ्तीश जारी है।