Video: Nia Sharma का ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर बोल्ड मूव्स

Nia Sharma ने  'चोली के पीछे क्या है' गाने पर बेहद बोल्ड डांस किया।
Nia Sharma ने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर बेहद बोल्ड डांस किया। Phots: @niasharma90

टीवी कलाकार निया शर्मा (Nia Sharma) का इंटरनेट पर एक बेहद बोल्ड वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें निया शर्मा ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl वीडियो में निया शर्मा (Nia Sharma Bold Video) पहले वाइट कलर का क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैl इसके साथ उन्होंने पैंट पहन रखी हैl वहीं उन्होंने हल्का मेकअप कर रखा हैl निया शर्मा का टॉप काफी छोटा हैl उनके बाल खुले हुए हैंl उन्होंने मेकअप कर रखा है और गले में दिलों का नेकलेस पहन रखा है और वह बोल्ड अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैl

निया शर्मा (Nia Sharma) के वीडियो में गाना गाते हुए उनमें एक ट्रांसफॉर्मेशन आता है और वह सज-धज कर तैयार नजर आ रही हैl इसमें उन्होंने चोली पहन रखी है जो कि ब्लैक कलर की है। इसके अलावा उन्होंने मेकअप कर रखा हैl उन्होंने आईलैशेस लगा रखे हैंl उन्होंने झुमके पहन रखे हैंl उन्होंने नथनी पहन रखी हैl उन्होंने लिपस्टिक लगा रखी है और मांग में टीकली लगा रखी हैl उनके बाल खुले हुए हैं l उन्होंने दोनों वीडियो सेल्फी अंदाज में बनाए हैंl

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

निया शर्मा (Nia Sharma) ने वीडियो (Video) शेयर करते हुए लिखा है, ‘हाय.. ट्रिपि फीलिंग l’ निया शर्मा का वीडियो वायरल हो गया हैl इस पर उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैंl उनके फैंस इस वीडियो को बहुत अच्छा वीडियो बता रहे है। कुछ फैंस तो उनके मेकअप और उनके स्टाइल की भी तारीफ कर रहे है। यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।

निया शर्मा (Nia Sharma) का जल्द एक नया वीडियो रिलीज होने वाला हैl इस वीडियो में उन्हें देसी अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता हैl वीडियो का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘नए साल की शुरुआत देसी तड़के के साथl फूंक ले जल्द आ रहा हैl’

इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl निया शर्मा टीवी कलाकार (Nia Sharma TV Artist) हैl उन्होंने कई शो में काम किया हैl इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *