जयपुर। पुलिस थाना स्पेशल ऑफेन्सेज एण्ड साईबर क्राईम (Police Station Special Offenses and Cyber Crime) , पुलिस आयुक्तालय (Commissionerate of Police), जयपुर ने पार्सल में से किमती सामान निकाल कर अन्य नकली सामान रख कर ठगी (Fraud) करने वाले फ्लिपकार्ट कम्पनी के डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police)ने बताया कि आरोपियों ने करीब चार लाख की ठगी (Fraud) की। पुलिस अग्रिम जांच जारी है।
अति0 पुलिस आयुक्त प्रथम (Additional Commissioner of Police First) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम ( Cyber Crime ) आयुक्तालय जयपुर ने घटना की जानकरी देते हुये बताया कि फ्लीपकार्ट पर कीमती सामान ऑर्डर कर परिवादी फ्लिपकार्ट कम्पनी से की गयी ठगी (Fraud) की वारदात कम्पनी के जयपुर के हब इंचार्ज ने मामला दर्ज कराया कि कोई अनजान व्यक्ति फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अलग अलग नाम व पते पर मूल्यवान वस्तुएं के प्रीपेड ऑर्डर करता है डिलीवरी बाय के द्वारा दिए गए पते पर डिलीवरी देने पर डिलीवरी बॉय से मिलकर पार्सल में से वह मूल्यवान वस्तुएं निकालकर उनकी जगह टूटी हुई पुरानी वस्तुएं डालकर बंद कर दिया व उन सभी पार्सलो को शिपमेंन्ट डिलीवरी बॉय को लौटा दिया और कहा उनको रिजेक्ट कर दीजिए।
डिलिवरी बॉय ने उन्हें रिजेक्ट करके हब में जमा करा दिया और जैसा कि ऑर्डर प्रीपेड थे। आर्डर कैंसिल होते ही वह पैसा वापस कस्टमर के पास रिफंड हो गया। शिपमेंटस हब में जमा होने के बाद हम हमारे प्रोसेस के अनुसार उनके कंटेंट को इनवॉइस से मैच करते हैं जिसमें यह है पाया गया कि उनमें उपलब्ध सामान इनवॉइस के अनुसार नहीं है आदि। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सहायक पुलिस आयुक्त साईबर काईम चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन व थानाधिकारी सतीश चन्द के नेतृत्व में साईबर क्राईम थाना ( Cyber Crime Thana) की टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा तकनीकी तरीके से आरोपी को चिन्हित कर व उसके प्राप्त पते की तस्दीक कर आरोपी फईमुद्दीन निवासी – बी 44, अमृतपुरी, किदवाई मार्ग, घाट गेट, पुलिस थाना आदर्श नगर, जयपुर को आदर्श नगर जयपुर (Fraud) से गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में पूर्व में भी एक ठग (Fraud) अशोक कुमार मीणा को गिरफ्तार किया जा चुका है जो पुलिस रिमाण्ड पर है।