जयपुर। मुहाना थाना पुलिस (Muhana Police Station) ने पुलिसकर्मी (Policeman) के साथ मारपीट (Beating) करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस (Police) की अग्रिम पूछताछ जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police, Jaipur South) मूदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 03.10.21 को ग्राम सहजुसर थाना खारा दुधवा जिला चूरू हाल कानि जिला विशेष शाखा जयपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार ने दर्ज करवाया कि दिनांक 02/10/21 को गांधी जयन्ति होने के कारण शराब के ठेके बंद है जबकि विधानसभा नगर सर्किल के पास स्थित सरकारी शराब के ठेके से शराब बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर मेने जिला विशेष शाखा को जरिये टेलीफोन पर उक्त सूचना की जानकारी दी तो थाने से सउनि मौके पर आये और देखा तो उक्त सरकारी शराब के ठेके के पीछे से एक छोटी सी खिड़की नुमा गेट से शराब बिक्री की जा रही थी व करीब 40-50 लोगों की भीड़ एकत्रित थी।
वहां श्रवण नाम का लड़का शराब बेच रहा था तो हमने मुहाना थाने के एच.एम को चेतक मय जाते को बुलाया। तो वहां ठेकेदार के लड़के बबली, रणवीर, भुखर, कैलाश , विकास, जिगरी जिसके लंबे लंबे बाल थे व दो लोग जो अपने आप को ठेकेदार बता रहे थे। मोटे-मोटे थे व उनके 15-20 लोगों ने हमारे साथ मारपीट (Beating) की, राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इन लोगों के साथ हर्ष, धर्मेंद्र ठेकेदार भी था। किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया था जो मेरे पास है आदि। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर हरिशंकर के निकट सुपरविजन में मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में टीम गठन किया गया।
गठित टीम गठित टीम द्वारा अपने अनुसंधान कौशल, विवेक एवं तकनीकी दक्षता का उपयोग किया जाकर आपराधिक घटना में संलिप्त दो आरोपियों नरेन्द्र चौधरी उर्फ बबली निवासी गांव मलसीवास थाना नैछवा जिला सीकर हाल किरायेदार प्लाट 61 ए पदमावती कॉलोनी, घ्याम नगर जिला जयपुर (Jaipur) व रणवीर सिंह उर्फ जिगरी निवासी होद, थाना खण्डेला जिला सीकर (Sikar) हाल किरायेदार प्लाट नम्बर नारायण विहार, थाना मानसरोवर जिला जयपुर को दस्तायब किया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया की आरोपीगण शराब ठेको पर सैल्समैन का काम करते है। आरोपीगण अपना वर्चस्व बनाये रखने तथा पुलिस कर्मी को डराने हेतू मारपीट (Beating) की वारदात को अंजाम दिया।