जयपुर। झुंझुनू जिले के सिंघाना पुलिस (Singhana Police Station) ने सिंघाना चिडावा रोड पर मिली ड्राइवर (Driver) की लाश का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) का अग्रिम अनुसन्धान जारी है।
सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि दिनांक 22.01 2022 को मोई गांव आम सडक सिंघाना चिडावा रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। सड़क के किनारे खड़े वाहनों को भी चैक किया गया जिस पर रॉयल होटल के सामने एक बंद बोड़ी ट्रक दो तीन दिन से सदिग्ध खड़ा होना मालूम होने पर ट्रक की तलाशी ली तो उसमे बिल मॉडलगढ़ चौराहा जिला भिलवाड़ा का मिला। जिस पर अंकित मोबाईल नम्बरो पर वार्ता करने पर उक्त ट्रक के चालक द्वारा 1800 रूपये का सामान खरीदना बताया।
बिल पर किसी व्यक्ति का नाम अंकित होना नहीं बताया जिस पर उक्त दूकान मालिक से सीसीटीवी फुटेज लेकर जिससे ट्रक चालक (Driver) मृतक की पहचान की जाने पर लाश की शिनाख्त करवाई जा सकी। जिस पर दिनांक 24.01 2022 को मृतक के पिता रोशनलाल ने मृतक की लाश की शिनाख्त करते हुए अपने लडके धर्मपाल उर्फ राजवीर के रूप में की गई। इस पर मृतक के पिता ने थाने में रिपोर्ट पेश की कि मेरा लडका ट्रको पर ड्राईवरी करता था जो ट्रक पर ड्राईवर (Driver) था। उक्त ट्रक के मालिक व अन्य व्यक्तियों ने मेरे लड़के की हत्या (Murder) की है। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौपा गया। अनुसंधान के दौरान आरोपी अमित कुमार व मुकेश कुमार को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपियों ने बताया कि धर्मपाल उर्फ राजवीर, अमित कुमार के ट्रक पर ड्राईवरी करता था।
जिसने रास्ते में ट्रक का तेल बेच दिया। इस बात पर ट्रक मालिक अमित कुमार निवासी मोई व साथी मुकेश कुमार निवासी मेघपुर व ट्रक खलासी सोनु उर्फ भगता निवासी देवीपुरा पुलिस थाना हमीरवास जिला चुरू ने ट्रक ड्राईवर (Driver) धर्मपाल उर्फ राजवीर को कहा कि आपने रास्ते में ट्रक तेल बेचा है आपस में बोला चाली हो गई इस बात पर उक्त आरोपियों ने मृतक धर्मपाल उर्फ राजवीर के साथ मारपीट कर दी जिससे धर्मपाल उर्फ राजवीर की मौत हो गई ।