
जयपुर। रीट पेपर लीक मामले (Reet Paper Leak Case) की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा भरतपुर (Bharatpur) जिला इकाई द्वारा आयोजित किए गए धरने में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां शामिल हुए।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डॉ. पूनियां ने कहा कि रीट (Reet) पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा (BJP) पूरे प्रदेश में लगातार आंदोलन कर रही है, 8 फरवरी को पार्टी के सभी विधायक जयपुर (Jaipur) में महात्मा गांधी जी सर्किल पर धरना देंगे और 9 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होगा, जिसमें मुखरता से पार्टी इस मुद्दे को उठाएगी, जिससे राजस्थान (Rajasthan) के लाखों युवाओं को न्याय मिल सकेगा।


उन्होंने कहा कि, अलवर मूक बधिर नाबालिग मामले में कांग्रेस (Congress) सरकार लीपापोती कर रही है, पीड़िता के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार पुलिस (Police) प्रशासन का दुरुपयोग कर मामले को दबाने में लगी हुई है।
भरतपुर जिले में पार्टी के धरने में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री महेंद्र जाटव, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जवाहर सिंह बेडम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ फौजदार ताखा, पूर्व जिला प्रमुख राजवीर फौजदार, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार, अनिल बिजवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र गोयल इत्यादि प्रमुख लोग मौजूद रहे।