चोरी का आरोपी गिरफ्तार: जैन मंदिर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम; पुलिस चोरी के माल की बरामदगी में जुटी

चौमूं थाना पुलिस ने जैन मंदिर में चोरी (Theft) के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
चौमूं थाना पुलिस ने जैन मंदिर में चोरी (Theft) के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने जैन मंदिर (Jain Mandir) में चोरी (Theft) के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) आरोपी को पी. सी. रिमाण्ड पर लेकर गहनता से अनुसंधान कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि दिनांक 16-05-2022 को परिवादी पंकज जैन निवासी वार्ड न. 12 द्वारकापुरी कालोनी, रेनवाल रोड, पावर के पीछे, कस्बा चौमू थाना चौमूं जयपुर (Jaipur) ने थाने पर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि में श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन बीसपंथी ट्रस्ट का अध्यक्ष हूँ तथा उपरोक्त ट्रस्ट के नीचे लक्ष्मीनाथ जी के चौक पर मंदिर श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन का प्राचीन मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में प्रवेश कर मंदिर परिसर मे रखे एक चांदी का प्याला (गंधोधर पात्र), दो चांदी के ढक्कन और दो चांदी के चम्मच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी (Theft) कर लिये गये आदि। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

थानाधिकारी हेमराज मूंड के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने कल दिनांक 15-06-2022 को सुमित अग्रवाल पुत्र निवासी ए 27 स्वरुप विहार रामनगरिया रोड जगतपुरा पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर हाल सी 39 सूर्यविहार में किरायेदार मकान मालिक गोपाल मीणा जगतपुरा रोड पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। पुलिस चोरी (Theft) का माल बरामद करने के प्रयास कर रही है। आरोपी वर्तमान में पी. सी. रिमाण्ड पर चल रहा है जिससे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *