नाबालिग से छेड़छाड़ व थार गाड़ी से वाहनों को टक्कर मारने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

चित्रकूट स्टेडियम में नाबालिग से छेड़छाड़  व थार गाड़ी से वाहनों को टक्कर (Hitting) मारने वाले शातिर अपराधी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।
चित्रकूट स्टेडियम में नाबालिग से छेड़छाड़ व थार गाड़ी से वाहनों को टक्कर (Hitting) मारने वाले शातिर अपराधी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। चित्रकूट थाना क्षेत्र (Chitrakoot Police Station) के चित्रकूट स्टेडियम (Chitrakoot Stadium) में नाबालिग से छेड़छाड़ (Molested) व थार गाड़ी से वाहनों को टक्कर (Hitting) मारने वाले शातिर अपराधी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शराब व्यवसायी से हफ्ता मांगने, बेचने हेतु वाहन लेकर धोखाधड़ी (Cheating) करने जैसे मामलों में है वांछित चल रहा था। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 04.06.2022 को परिवादिया ने एक रिपोर्ट चित्रकूट थाने में पेश की कि दिनांक 04.06, 2022 को हम चित्रकूट स्थित एक कैफे के बाहर हमारी गाड़ी निकाल रहे थे। तभी हमारे पीछे एक थार गाड़ी ने हमारी गाड़ी के साईड में ले ली और गाली गलौच करने लगा और धमकी देने लगा फिर गला पकड़ा और रोकने पर चला गया फिर घुमकर वापस आया एवं फिर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और वापस यू टर्न लेकर जोर से गाड़ी को टक्कर (Hitting) मारी जानलेवा हमला किया व मेरी गाड़ी के शीशे पर पर मारा और बाद में भाग गया आदि। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि संदीप चौधरी विगत कई वर्षों से जयपुर शहर में रहकर पुरानी कारों के खरीद फरोख्त का कार्य करता है। इसके विरुद्ध पूर्व में चोरी (Theft), लूट (Loot), मारपीट, एक्सटॉर्शन, राजकार्य में बाधा जैसे अपराध के प्रकरण दर्ज है। इसी आपराधिक रिकॉर्ड का फायदा उठाकर यह लोगों को डरा कर वाहन बेचने के नाम पर लेकर कार बाजार में खड़ा बेच लेता व वाहन मालिक को पूरा पैसा नहीं लौटाता। दिनांक 04.06.2022 को संदीप अपने परिचित की कार महेन्द्रा थार जीप को झांसा देकर धोखे से ले आया व चित्रकूट स्टेडियम के पास जा रही लड़कियों का गला पकड़कर गाली गलौच कर दुर्व्यवहार किया व गाड़ी से टक्कर (Hitting) मार कर भी जानलेवा हमला किया।

संदीप के विरूद्ध इसके पश्चात एक शराब व्यवसायी से 50000 रूपये ठेका चलाने देने की एवज में बंधी मांगने पर दर्ज हुआ, साथ ही थार मालिक ने एक अभियोग धोखे से थार जीप ले जाने का दर्ज कराया है तथा एक अभियोग वाहन को टक्कर (Hitting) मारने पर वाहन मालिक तन्मय प्रताप द्वारा दर्ज कराया गया है। संदीप चौधरी इन अभियोगों के दर्ज होने के कारण भागकर मानेसर गुरूग्राम चला गया था। वहां होटल के वाईफाई से मोबाईल चलाकर अलग अलग जगह के स्टेट्स डालकर पुलिस को गुमराह करता रहा। एक स्टेट्स में इसके होटल (क्लब) की पहचान होने पर एवं अन्य तकनीकी सहायता से जगह चिन्हित कर पुलिस टीम ने गुरुग्राम पहुंचकर तलाश शुरू करी व उसे इसी क्षेत्र से निकलते समय पीछा कर नजबगढ़ दिल्ली (Delhi) से दस्तयाब किया।

आरोपी संदीप ने गुरुग्राम के मॉल में दुबई की प्रतिकृतियों (miniatures) के साथ दुबई जाने का झूठा स्टेट्स डालकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। आरोपी संदीप अपने ग्राहकों की लक्जरी गाड़ियां दिखाकर अच्छे कपड़े पहनकर झूठे स्टेट्स लगाकर लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी करता था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *