जयपुर। कांग्रेस सरकार (Congress Government) के खिलाफ 20 जून 2022 को सायं 5:00 बजे बस स्टैंड पर आयोजित होने वाली जन आक्रोश सभा (Jan Aakrosh Sabha) को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने सुभाष सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्षद, पूर्व पार्षदों के साथ मीटिंग आयोजित की।
साथ ही जन आक्रोश सभा (Jan Aakrosh Sabha) को लेकर जानकी नाथ मंदिर किशनमानपुरा, प्राचीन गढ़ मंदिर भूतेड़ा, मुन्ना बाबा की ढाणी चेता का बास, हीरा का बास, रघुनाथ जी का मंदिर नागलकलां, शीतला माता का मंदिर रायसिंह का बास, आदर्श विद्या मंदिर चोपड़ गोविंदगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
जन आक्रोश सभा (Jan Aakrosh Sabha) में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे मुख्य अतिथि:
विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि 20 जून को जन आक्रोश सभा (Jan Aakrosh Sabha) में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (Union Jal Shakti Minister) गजेंद्र सिंह शेखावत, भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि चौमूँ विधानसभा क्षेत्र में हो रही पेयजल समस्या के समाधान हेतु इस जन आक्रोश सभा (Jan Aakrosh Sabha) के माध्यम से अतिथि के तौर पर उपस्थित केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भारत सरकार की आगामी पेयजल योजनाओं में चौमूँ विधानसभा के लिए पेयजल के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करने की मांग की जाएगी।
चौमूँ विधानसभा क्षेत्र के लिए पेयजल उपलब्ध कराने हेतु यमुना (Yamuna) का पानी हो या ईसरदा बांध का पानी हो या फिर बीसलपुर (Bisalpur) पेयजल योजना से जोड़कर पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य करने के लिए मांग रखी जाएगी।
विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 42 महीनों में राजस्थान सरकार ने जनहित में एक भी कार्य नहीं किया है और जन आक्रोश सभा (Jan Aakrosh Sabha) के मुख्य मुद्दे कर्ज माफी का वादा, अघोषित बिजली कटौती एवं बढ़ी हुई बिजली की दरें, सीएचए युवाओं के साथ धोखा, संविदा कार्मिकों के साथ छल, शिक्षक भर्ती पेपर लीक व अन्य भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, नगरपालिका चौमूँ में भ्रष्टाचार, गोविंदगढ़ तक मेट्रो चलाने की घोषणा थोथी साबित, बीसलपुर का पानी चौमूँ वासियों को पिलाने का वादा अभी तक अधूरा, वीर हनुमान मंदिर का रोप वे बंद, महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म के मामले प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी भत्ते की घोषणा सिर्फ चुनावी साबित होना, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, नगर पालिका वासियों को दुकान मकान बनाने पर पट्टा शुदा भूमि पर भी मोटी वसूली आदि मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि चौमूँ विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए सदैव जनता की भावनाओं के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हम चलते आए और समस्या के समाधान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पानी के गिरते जल स्तर से पूरे क्षेत्र में जल की समस्या की विकट समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए हम सब मिलकर वर्षा के पानी का संरक्षण कर जल स्तर को बढ़ाकर जल संकट को कम करने का बीड़ा उठाया है। ग्राम पंचायत सामोद में एक एनीकट का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, जिसकी लागत करीब 32 लाख रुपये होगी। इस एनिकट से आसपास के 4- 5 ग्राम पंचायतों का जलस्तर बढ़ेगा और आगे भी ऐसे ही ओर एनीकट का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।