पैसा दुगना करने का लालच देकर ठगी करने वाली कछुआ गैंग का फरार चल रहा मुल्जिम गिरफ्तार

कालाडेरा थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान मे कछुआ गैंग (tortoise gang) द्वारा पैसे दुगना करने का लालच देकर ठगी करने वाली गैंग के फरार चल रहे एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।
कालाडेरा थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान मे कछुआ गैंग (tortoise gang) द्वारा पैसे दुगना करने का लालच देकर ठगी करने वाली गैंग के फरार चल रहे एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस (Kaladera Police Station) ने वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान (Crackdown campaign of wanted criminals) मे कछुआ गैंग (tortoise gang) द्वारा पैसे दुगना करने का लालच देकर ठगी (Tagi) करने वाली गैंग के फरार चल रहे एक मुल्जिम को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पीड़ित से दो लाख रुपयों की ठगी कर फरार हो गए थे।

गोविंदगढ़ वृताधिकारी (CO) संदीप सारस्वत ने बताया कि परिवादी थाना सरुण्ड जिला जयपुर निवासी मुकेश कुमार ने थाने में एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि आज दिनांक को मैं अपने घर था कि मेरे पास मेरे खेत की रखवाली व मजदूरी करने वाले लालचन्द बावरिया के परिचित दीपू बावरिया का फोन आया तथा कहने लगा की आप मुझे दो लाख रुपये की व्यवस्था करके दो मै आपको पैसे डबल करके दूंगा जो अपने परिचित लालचन्द बावरिया के पास आता जाता रहता था।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिससे में उसकी बातों में आ गया तथा अपनी मोटरसाईकिल से बैग में दो लाख रुपये व जरूरी कागजात वगैरा रखकर उससे मिलने आ गया जो मुझे व जाटावाली स्टेण्ड पर एक मोटरसाइकिल पर एक दूसरे व्यक्ति के साथ मिला जो मेरे साथ मेरी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ गया तथा मुझे चौमू होते हुआ कालाडेरा से 3-4 किलोमीटर आगे लेकर चला गया जहां पर पहले से एक महिला व एक आदमी खड़े मिले तथा उसका साथी भी मोटरसाईकिल लेकर वहां पहुंच गया।

जिनके पास एक प्लास्टिक का कट्टा था जिसमे कछुआ (tortoise) था जिसको दीपू बावरिया ने खरीद लिया तथा मेरे बैग में रखे दो लाख रुपये दे दिये तथा मुझे कहा कि अब हम दूसरे व्यक्ति के पास चलेंगे जो अपना काम करेगा। मेरे साथ मोटरसाईकिल पर रवाना होकर कस्बा कालाडेरा में पहुंचे जहां पर दो लड़के मोटरसाईकिल को मेरी मोटरसाईकिल के आगे लगाकर रुकवा ली तथा मेरी मोटरसाईकिल की चाबी निकाल ली तथा मौका पाकर दीपू बावरिया वहां से फरार हो गया। वो लोग मेरे से साठ हजार रुपये की मांग करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। पैसे के लिये मना किया तो मेरी मोटरसाईकिल छीन कर ले गये। इस पर पर मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी द्वारा अनुसंधान शुरु किया गया।

गोविंदगढ़ वृताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि इस पर कालाडेरा थानाधिकारी (SHO) हरबेन्द्र सिह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। गठित टीम द्वारा मुल्जिम की हर सम्भावित स्थानो तथा संदिग्ध मोबाईल नम्बर की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण की जाकर तलाश की गई। पुलिस ने आरोपी मुखराम निवासी बावरियो की बस्ती ग्राम मुण्डोता थाना कालवाङ जिला जयपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस (Police) ने बताया कि मुल्जिम विजय बावरिया कछुआ गैंग (tortoise gang) का सरगना है जो कछुआ कम पैसे में खरीद कर मोटी रकम मे बैचकर व्यक्तियों को धन दुगना करने का लालच देता है। परिवादी के पास पैसे कम होते है तो आधा पैसा अपने पास से मिलाकर कछुआ खरीदता है। फिर कछुआ खरीदने के लिये पार्टी बन कर आने वाला मुल्जिम विनय उर्फ बाबू यादव कछुआ का मोल भाव करता है तथा कछुआ नकली या मृत होना बताता है जिस पर नुकसान होने पर मुल्जिम विजय बावरिया अपनी पार्टी से हुये नुकसान मे अपने अपने पैसे भुगतने की बात करता है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश व अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *