पुलिस ने 2.53 करोड़ की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 जयपुर उत्तर (Jaipur North) के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी (fraud) के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर उत्तर (Jaipur North) के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी (fraud) के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर उत्तर (Jaipur North) के शास्त्री नगर थाना पुलिस (Shastri Nagar police station) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी (fraud) के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परिवादी से निवेश के नाम पर करीब 2 करोड़ 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी (fraud) की।

श्रीमती ऋचा तोमर कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) जयपुर (उत्तर) ने बताया कि परिवादी विरेन्द्र कुमार निवासी डेजर्ट इन नेहरू नगर पानीपेच शास्त्री नगर जयपुर ने निवेश के नाम पर करीब 2 करोड़ 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी (fraud) करने का मामला शास्त्री नगर थाने में दर्ज करवाया। परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

शास्त्री नगर थानाधिकारी (SHO) दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने मामले में दो आरोपी देवेन्द्र कुमार त्यागी निवासी गांव किवाङ थाना धामपुर जिला बिजनौर हाल प्लाट नम्बर 21 फ्लेट नम्बर बी-2 शक्तिखण्ड इन्द्रापुरम थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश व सोनू गिरी निवासी गांव जहांगीराबाद थाना जहांगिराबाद जिला बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार प्लाट 1078 सैकिण्ड खण्ड प्रथम इन्द्रापुरम गाजियाबाद उत्तरप्रदेश को तलाश कर इन्द्रापुरम गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी वारदात के गिरोह के मुख्य सरगना हैं । जो फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर फर्जी मोबाईल नम्बरो से अपना गलत नाम बताकर इन्श्योरेन्स पॉलिसी को लाभ की स्कीम में आने का झांसा देकर फर्जी ई-मेल आईडी से परिवादीगण के पास ई-मेल कर बैंक खातो में राशि डलवाई गई हैं।

पुलिस दोनों आरोपीगण के साथ गिरोह में अन्य शामिल व्यक्तियों के बारे में पूछताछ कर रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *