
जयपुर। चौमूं उपखण्ड में आज दोपहर में अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और जोरदार बारिश (Rain) हुई। वही बारिश (Rain) के बाद नगर में सुहावना मौसम (Weather) हो गया है।
गुरुवार को दोपहर में आषाढ़ मास की जोरदार बारिश (Rain) हुई। इलाके में हुई बारिश (Rain) से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। वही बारिश का पानी नगर के मुख्य बाजार (Main Markest) से दरिया बनकर बहा। बारिश का पानी दुकानों में घुस गया। इसके चलते कई दुकानदारों ने अपनी दुकाने भी बंद कर दी।


बारिश से नगर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। बारिश (Rain) से एक और जहां किसानों (Farmers) के चेहरे खिले है। वही दूसरी और बारिश से आम जान को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। बारिश के पानी से नालियों का गन्दा पानी व कचरा सड़को पर आ गया जिससे सड़को पर गंदगी का अम्बार लग गया।
वही ये बारिश (Rain) फसलों के लिए अमृत साबित होगी। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो आने वाले दिनों में इलाके में और बारिश हो सकती है।