जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस (Police) ने विदेशी युवती (foreign girl) के नाम पर दोस्ती कर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले गिरोह (the gang) का पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने फर्जी आईडी का प्रयोग कर मोबाईल नम्बर एक्टीवेट कर सीधे सादे व्यक्तियो को विदेशी महिलाओ (foreign girl) के नाम पर फ्रैन्ड रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें विश्वाश मे लेकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस (Police) गिरफ्तार अभियुक्तों से ओर पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक(District Superintendent of Police), जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अति. महानिदेशक (Additional Director General) अपराध शाखा राजस्थान द्वारा दिनांक 05.07.2021 से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनांक 09.03.201 को इस्तगासा के जरिये कालाडेरा थाने में एक परिवाद परिवादी द्वारा मनीष कुमार पुत्र मूलचन्द निवासी रडा की ढाणी साहिबरामपुरा थाना कालाडेरा जिला जयपुर ने दर्ज करवाया। जिस पर वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत के सुपरविजन में कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा प्रार्थी के मोबाईल नम्बर व संदिग्ध आरोपियों के मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण कर मुल्जिमानों को चिन्हित कर तलाश शुरू की गई । आरोपियो द्वारा मोबाईल नम्बर चालू करवाने के लिये फर्जी आईडी का प्रयोग करने के कारण पुलिस (Police) की पकड से बचते रहे ।
पुलिस (Police) ने बैंक खाते से रिकार्ड प्राप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा (District Superintendent of Police, Jaipur Rural Shankar Dutt Sharma) ने बताया कि पुलिस ने आरोपियो के बैंक खाते से रिकार्ड प्राप्त कर पुनः आरोपियों की तलाश उत्तरप्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में कर संगम विहार दिल्ली से गिरोह के 02 सदस्यों नजरुल आलम पुत्र अली हसन जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी गोपालपुर कोठी थाना बसन्तपुर जिला सीवान बिहार हालवासी मकान नं 168 गली नं 17 बंगाली कॉलोनी तुगलकाबाद गांव थाना गोविन्दपुरी महरोली नई दिल्ली व शिवम राठौड पुत्र अशोक जाति तेली उम्र 23 साल निवासी मकान नं 178 मोहल्ला बिजलीपुरा शांहजापुर जैक्सन थाना सदर बाजार जिला शाहजापुर उत्तरप्रदेश हालवासी जी 2 एल, मकान नं 153 गली नं 12 संगम बिहार थाना बतरा जिला महरोली नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया । पुलिस (Police) अन्य आरोपियो की तलाश व अनुसंधान में जुट गई है।
अभियुक्तों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस (Police) ने बताया कि परिवादी के मोबाइल पर एक मैसेज फ्रैण्ड रिक्वेस्ट बाबत आया जिसको परिवादी ने स्वीकार कर लिया जिसके पश्चात फोन नम्बर प्लस 447752718709 से परिवादी के पास मैसेज आया कि मेरा नाम रोज डोगल है तथा मैं U.K. की रहने वाली हूं मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ भारत घूमने आ रही हूं तथा दिनांक 16.12.2020 को परिवादी से उसका पता लिया एवं बताया की मेरी टिकीट व वीसा कन्फर्म होते ही मैं तुम्हारे से भारत आकर सम्पर्क करुंगी। परिवादी ने लङकी पर विश्वास करते हुये अपने वाट्सएप नम्बर दे दिये ।
जिस पर अभियुक्त का दिनांक 18.12.2020 को फोन आया जो बहादुर आई. टी. के नाम से रजिस्टर्ड है उसने बताया कि मेरी दोस्त दिल्ली में आ चुकी है जिनके पास ज्वैलरी है उनको टैक्स बाबत 45000/- रुपये की आवश्यकता है, आप उक्त राशि बैंक खाता संख्या बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में जमा करवा देवें । मैं एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तुम्हे उक्त राशि अदा कर दूंगी ।
परिवादी अभियुक्तगणों के चंगुल में फंस गया तथा अभियुक्त की मजबूरी देखते हुये उनके झांसे में आकर उनके बताये हुये खाता नम्बर में 12,000/- रुपये एवं 20,000/- रुपये व 5000/- रुपये कुल 37000/- रुपये नेट बैंकिंग से ट्रांसफर कर दिये उसके पश्चात परिवादी के पास उक्त नम्बर से पुनः फोन आया कि आप खाता संख्या बैंक, यूको बैंक में 98,500/- रुपये और ट्रांसफर कर देवें ताकि आपके मित्र का यल्लो कार्ड बन सके और सिक्योरिटी दी जा सके ।
अभियुक्तगणों ने परिवादी को पूर्ण आश्वासन दिया कि आपको उक्त उक्त राशि शीघ्र ही वापस 5-7 दिवस में लौटा देगें। परिवादी ने दिनांक 19.12.2020 को उक्त खाते में अभियुक्तगणों के बताये अनुसार 98,500/- रुपये और ट्रांसफर कर दिये तत्पश्चात परिवादी के मोबाईल नम्बर पर दिनांक 19.12.2020 एवं 21.12.2020 व 22.12.2020 को पुनः फोन आये कि आपके फ्रैण्ड की करेन्सी को भारतीय मुद्रा में चैन्ज करना है जिसके लिए चार्जेज के रुप में 2,38,000/- रुपये की आवश्यकता है, जो आप उक्त बैंक खातो में जमा करावें।
अभियुक्त फेसबुक पर फर्जी नंबर से विदेशी महिलाओं (foreign girl) के नाम पर बनाते है आईडी
परिवादी ने उक्त राशि जमा करवाने से मना कर पूर्व में अभियुक्तगणों के बताये अनुसार डाली गई राशी 1,35,500/- रुपये को वापस लौटाने की मांग की तो अभियुक्तगण ने अपना फोन बन्द कर लिया। इस प्रकार अभियुक्त पहले फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) का प्रयोग कर दूसरों के नाम से मोबाईल नम्बर एक्टीवेट करवाते हैं तथा उस नम्बर से फर्जी फैसबुक पर विदेशी महिलाओं के नाम पर आईडी बनाते है तथा फिर उनसे सीधे सादे व्यक्तियो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे बातचीत करते है तथा ग्राहक के देश में आने की बात कर उनसे मिलने का विश्वास दिलाकर अपनी मजबूरियां बताकर ग्राहकों से पैसे ऑनलाईन ट्रांसफर करवा लेते है तथा फिर अपना मोबाईल नम्बर को बन्द व अपनी आईड़ी को डिलीट कर देते है।